गया: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाये गये अभियान में गया पुलिस के हत्थे चढ़े डीड राइटर के ठिकानों से हजारों रुपये मूल्य के स्टांप पेपर बरामद किये गये हैं. इसके अलावा जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित कई कागजात मिले हैं, जो संदिग्ध हैं.
एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड पुलिस पदाधिकारियों ने सिविल लाइंस व रामपुर थाने की पुलिस के सहयोग से मंगलवार की देर रात तक डीड राइटर से पूछताछ की. मकर संक्रांति की छुट्टी होने के बावजूद डीड राइटर से मिले कागजात व स्टांप पेपरों की जांच में रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारी पूरे दिन परेशान रहें.
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर-बाइपास के रहनेवाले एक डीड राइटर को एसएसपी निशांत कुमार तिवारी द्वारा गठित एक विशेष टीम ने डीड राइटर को सोमवार को हिरासत में लिया था. सोमवार की रात में ही शहर के दुर्गा-बाड़ी मुहल्ले में स्थित डीड राइटर के निजी कार्यालय पर छापेमारी की थी. इस मामले में सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही सारी बातें सामने आ जायेंगी.