गौरतलब है कि विगत सात मई की रात पुलिस लाइन रोड में रोडरेज की घटना के बाद हुई गोलीबारी में आदित्य सचदेवा नामक युवक की मौत हो गयी थी व इसमें मुख्य आरोपित एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव के साथ उसके चचेरे भाई टेनी यादव के भी साथ होने की बातें सामने आ रही थीं. इसके बाद पुलिस ने टेनी यादव को गिरफ्तार करने के लिए दबिश बढ़ायी. अंत में टेनी यादव ने सोमवार को गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. घटनाक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए पुलिस ने मंगलवार को उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की थी.
BREAKING NEWS
30 घंटे की पूछताछ के बाद टेनी को भेजा जेल
गया : आदित्य हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव से 30 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे वापस सेंट्रल जेल भेज दिया है. हालांकि, कोर्ट से टेनी यादव को 48 घंटे तक रिमांड पर रखने की इजाजत मिली थी. पूछताछ के बारे में एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया […]
गया : आदित्य हत्याकांड के मुख्य आरोपित रॉकी यादव के चचेरे भाई टेनी यादव से 30 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे वापस सेंट्रल जेल भेज दिया है. हालांकि, कोर्ट से टेनी यादव को 48 घंटे तक रिमांड पर रखने की इजाजत मिली थी. पूछताछ के बारे में एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि टेनी यादव से घटनाक्रम की जानकारी ली गयी व उसे वापस जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement