गया: गुरुवार की अहले सुबह करीब ढाई बजे हुई बारिश से माैसम में नरमी आ गयी है. हालांकि, गुरुवार काे तापमान में बुधवार की अपेक्षा मात्र 0.5 डिग्री सेल्सियस की ही कमी आयी. शुक्रवार को हल्की बारिश भी संभव है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
माैसम विज्ञान केंद्र, पटना, के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरि ने बताया कि शुक्रवार काे दिन व रात में कभी भी हल्की बारिश हो सकती है. आसमान में बादल भी रहेंगे. अभी उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा बह रही है. कभी-कभी पुरवा हवा भी बह रही है. हवा में नमी रहेगी, जिससे तापमान में करीब दाे डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. लेकिन, दाे दिनाें के बाद फिर धूप कड़ी हाेने के साथ गरमी भी बढ़ेगी. तापमान भी एक से दाे डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ सकता है. इधर, बारिश के बाद गुरुवार की सुबह माैसम सुहाना था, पर तीखी धूप के कारण ऊमस से लाेग परेशान दिखे.
माैसम विभाग के मुताबिक बुधवार की शाम पांच बजे से गुरुवार की शाम पांच बजे तक गया में 5.0 मिलीमीटर बारिश हुई. गुरुवार काे अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सुबह की नमी 64 प्रतिशत व शाम की नमी 44 प्रतिशत रही. बुधवार काे अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मंगलवार काे अधिकतम पारा 41.9 डिग्री व न्यूनतम पारा 24.7 डिग्री, साेमवार काे अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था.