27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPSC. मझियावां के मधुकांत कुमार बने आइएएस

गुरारू : सिविल सेवा की परीक्षा में 534 वां रैंक हासिल कर मधुकांत कुमार ने जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया है. मधुकांत गुरारू प्रखंड के मझियावां गांव के सत्येंद्र प्रसाद सिंह व रेणु देवी के छोटे बेटे हैं. मधुकांत के दो भाई हैं. बड़े भाई शशिकांत कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह बेंगलुरु में […]

गुरारू : सिविल सेवा की परीक्षा में 534 वां रैंक हासिल कर मधुकांत कुमार ने जिले व प्रदेश का नाम रौशन किया है. मधुकांत गुरारू प्रखंड के मझियावां गांव के सत्येंद्र प्रसाद सिंह व रेणु देवी के छोटे बेटे हैं. मधुकांत के दो भाई हैं. बड़े भाई शशिकांत कुमार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह बेंगलुरु में सैमसंग कंपनी में कार्यरत हैं.

मधुकांत के पिता गुरारू स्टेशन पर स्टेशन उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वह इससे पहले वायुसेना में जूनियर वारंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. 1996 में सेवानिवृत होने वाद रेलवे में आयेे. मधुकांत ने स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल, तिलैया से प्राप्त की. 2006 में मैट्रिक पास किया. वहीं इंटर की परीक्षा राजस्थान के कोटा के मां भारती विद्या भवन प्लस टू स्कूल से पास की है.

इसके बाद उन्होंने आइआइटी मद्रास से बीटेक व एमटेक किया. फिलहाल चेनई के टाईगर एनालीटिक्स कंपनी में बतौर सीनियर एनालिस्ट के पद पर कार्यरत हैं. सिविल सेवा में यह इनका दूसरा प्रयास था. पहले प्रयास में वह इंटरव्यू तक पहुंचे थे. मधुकांत ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि इंसान में अगर दृढइच्छा शक्ति व पढने की ललक हो, तो सिविल सेवा कोई कठिन परीक्षा नहीं है. उन्होंने इसकी तैयारी के लिए दो वर्ष का समय पर्याप्त बताया. उन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने पिता सत्येंद्र प्रसाद सिंह व मां रेणु देवी को दिया. मधुकांत ने बताया कि मुख्य परीक्षा में उनका ऑप्सनल विषय भूगोल था, जो काफी अंकदायी साबित हुआ. उन्होंने बताया कि उनका इंटरव्यू एक अप्रैल को दिल्ली में हेमचंद्र गुप्ता की अध्यक्षता वाली बोर्ड ने लिया था. इंटरव्यू में बोर्ड के सदस्यों ने कई तरह के सवालों से दबाव में लाने का प्रयास किया. लेकिन, संयम से उसका जवाब दिया.
राधेकृष्णा को 411वां रैंक
गया. गया के रामसागर तालाब के पास मौलागंज नेपाली धर्मशाला के रहनेवाले राधेकृष्णा को यूपीएससी परीक्षा में 411 वां रैंक मिला है. जानकारी के अनुसार, 2003 में एयर फोर्स में सिपाही पद पर राधेकृष्णा की बहाली हुई. एयरफोर्स में नौकरी करते हुए इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. 2010 में बैंक पीओ की परीक्षा में सफलता हासिल की. सिंडिकेट बैंक में सहायक प्रबंधक के तौर पर काम किया. 2015 के यूपीएससी परीक्षा में 411 रैंक प्राप्त कर पूरे गया का नाम रोशन किया है. पिता संजू कुमार सिंह ने बताया कि राधेकृष्णा की शुरुआती पढ़ाई राजेंद्र सेंट्रल स्कूल, बागेश्वरी में हुई. शुरू से ही वह मेहनती व मेधावी छात्र है. मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद ही एयर फोर्स में नौकरी हासिल कर ली. शुरू से ही बोलता था कि यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करना लक्ष्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें