13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचानपुर से नक्सली गिरफ्तार

गया: बिहार पुलिस की खुफिया सूचना पर उत्तर प्रदेश (यूपी) की एसटीएफ द्वारा सोमवार को पकड़े गये भाकपा-माओवादी संगठन के मध्य जोन के जोनल कमांडर चंदन जी उर्फ चनारिक दास को गया की पुलिस बुधवार को मेरठ से लेकर गया पहुंची. उधर, बुधवार को पंचानपुर ओपी की पुलिस ने कोंच थाने ढिबरी गांव के रहनेवाले […]

गया: बिहार पुलिस की खुफिया सूचना पर उत्तर प्रदेश (यूपी) की एसटीएफ द्वारा सोमवार को पकड़े गये भाकपा-माओवादी संगठन के मध्य जोन के जोनल कमांडर चंदन जी उर्फ चनारिक दास को गया की पुलिस बुधवार को मेरठ से लेकर गया पहुंची.

उधर, बुधवार को पंचानपुर ओपी की पुलिस ने कोंच थाने ढिबरी गांव के रहनेवाले माओवादी कमलेश यादव को गिरफ्तार किया. दोनों माओवादियों को चंदौती थाना लाया गया. डुमरिया के बागपुर गांव के टोला सरईटांड के रहनेवाले जोनल कमांडर चंदन जी और कमलेश यादव से गया के एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, एएसपी (नक्सल) शंभु प्रसाद सहित नक्सल ऑपरेशन से जुड़े सीआरपीएफ, कोबरा व खुफिया विभाग के अधिकारियों ने पूछताछ की. इन दोनों से माओवादी संगठन से जुड़ी कई प्रकार की जानकारियां जुटायी.

डिप्टी कमांडेट की हत्या का है आरोपित
एसएसपी ने बताया कि 18 अक्तूबर 2012 में चंदन के नेतृत्व में डुमरिया थाने के मैगरा-छकरबंधा मुख्य पथ पर स्थित करम स्थान के पास लैंड माइंस विस्फोट किया था. इसमें सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेट बीके मिश्र समेत सात जवान शहीद हो गये थे. वर्ष 2013 में भी चंदन जी ने डुमरिया-इमामगंज मुख्य पथ पर सलैया गांव के पास बारूदी सुरंग विस्फोट करने का प्रयास किया था. लेकिन, पुलिस ने माओवादियों की इस योजना का विफल कर दिया था. एसएसपी ने बताया कि चंदन के विरुद्ध डुमरिया थाने में वर्ष 2003 में हत्या की प्राथमिकी दर्ज है.

एएसपी की हत्या की भी रची थी साजिश
एसएसपी ने बताया कि 10 जून 2012 को एएसपी (नक्सल) शंभु प्रसाद के काफिले पर मैगरा-छकरबंधा मुख्य पथ पर स्थित करम स्थान के पास बारूदी सुरंग व लगातार फायरिंग कर हमला किया गया था. इस बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एएसपी बुरी तरह घायल हो गये थे. लेकिन, गोलीबारी के दौरान सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गये थे. इस घटना की साजिश भी चंदन द्वारा रचे जाने की संभावना है. इस मामले पर भी चंदन से पूछताछ की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि हाल के दिनों में हुई कई नक्सली घटनाओं के बारे में चंदन से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.

छह जनवरी को मेरठ से गिरफ्तार से हुआ था चंदन
यूपी की एसटीएफ ने छह जनवरी को जोनल कमांडर चंदन जी को मेरठ के भैसाली बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था. बिहार पुलिस को जानकारी मिली कि चंदन जी यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली बस स्टैंड से भैसाली आयेगा और दूसरी बस पकड़ कर दिल्ली जायेगा. यह सूचना यूपी की एसटीएफ को दी गयी. एसटीएफ ने भैसाली बस स्टैंड की नाकेबंदी कर उसे गिरफ्तार किया. सूचना पर मेरठ पहुंची गया के पुलिस पदाधिकारियों ने मंगलवार को मेरठ के सीजेएम कोर्ट में पेश किया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोर्ट ने बिहार पुलिस को सौंप दिया और बुधवार को पुलिस उसे लेकर गया पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें