Advertisement
सीयूएसबी में इंटीग्रेटेड बीए-बीएड की सुविधा
उर्दू भाषी स्टूडेंट्स को मिल सकेगा कोर्स का लाभ गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के गया कैंपस में अब उर्दू भाषी (उर्दू जाननेवाले) छात्राें काे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड काेर्स करने की सुविधा दी जायेगी. यूनिवर्सिटी के पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि यूनिवर्सिटी में इंटीग्रेटेड बीए-बीएड काेर्स में नियम के अनुसार […]
उर्दू भाषी स्टूडेंट्स को मिल सकेगा कोर्स का लाभ
गया : दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के गया कैंपस में अब उर्दू भाषी (उर्दू जाननेवाले) छात्राें काे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड काेर्स करने की सुविधा दी जायेगी.
यूनिवर्सिटी के पीआरआे माेहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि यूनिवर्सिटी में इंटीग्रेटेड बीए-बीएड काेर्स में नियम के अनुसार काेर्स के दाैरान उर्दू अॉप्शनल विषय के रूप में पढ़नेवालाें के लिए दाे सीट रिजर्व रखी गयी है. उर्दू विभाग के प्राध्यापक डॉ कफील अहमद नसीम ने चयन प्रक्रिया के बारे में बताया कि अगर काेई छात्र यूनिवर्सिटी द्वारा आयाेजित हाेनेवाले अॉनलाइन टेस्ट (सीयूएसबेट-2016) में चयनित नहीं हाेता है, ताे उर्दू काे अॉप्शनल विषय रखने के आधार पर नामांकन की इजाजत दी जा सकती है.
डॉ नसीम ने बताया कि पहले उर्दू काे अॉप्शनल विषय के रूप में पढ़ने के आधार पर इंटीग्रेटेड बीए-बीएड काेर्स में नामांकन का प्रावधान था. लेकिन, छात्राें व उनके अभिभावकाें काे इसकी विस्तृत जानकारी नहीं हाेने से इस केटेगरी में नहीं के बराबर आवेदन आता है.
पीआरआे ने बताया कि सीयूएसबी से इंटीग्रेटेड बीए-बीएड काेर्स करने का लाभ है कि यह काेर्स चार वर्षाें में पूरा किया जायेगा व साथ में बीएड की भी डिग्री दे दी जायेगी. सामान्यत: बीए व बीएड का अलग-अलग काेर्स करने में क्रमश: तीन व दाे वर्ष का समय लगता है.
सीयूएसबी में पढ़ाये जानेवाले इंटीग्रेटेड बीए-बीएड काेर्स के बारे में पीआरआे ने बताया कि यूनिवर्सिटी की गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई-लिखाई के साथ छात्राें काे टीचिंग में कैरियर बनाने के लिए याेग्य शिक्षकाें की देखरेख में उचित ट्रेनिंग दी जाती है. उन्हाेंने बताया कि यूनिवर्सिटी में अभी अगल सत्र (वर्ष 2016-17) में एडमिशन के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है और छात्र 30 अप्रैल तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इंटीग्रेटेड बीए-बीएड काेर्स में नामांकन के लिए न्यूनतम याेग्यता इंटरमीडिएट है और इसके लिए सामान्य/आेबीसी श्रेणी में 50 प्रतिशत अंक व एससी/एसटी श्रेणी में 45 प्रतिशत अंकाें का हाेना अनिवार्य है. नामांकन के बारे में विस्तृत जानकारी सीयूएसबी की वेबसाइट www.cub.sc.in/www.cusb.sc.in पर उपलब्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement