गया: शहर में बिसार तालाब के पास स्थित चोपड़ा एजेंसी (सैमसंग शो रूम) से रविवार की रात चोरों ने लाखों रुपये के सामान चुरा लिये. चोरी गये सामान में कीमती कैमरे व मोबाइल आदि शामिल हैं. चोर शटर के तालों को तोड़ कर शो रूम में घुसे थे. लेकिन, इसी बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर सपरिवार रह रहे दुकान के मालिक व अन्य लोगों को ताला टूटने की आवाज सुनायी नहीं दी. हालांकि, सोमवार की शाम तक एजेंसी के प्रोपराइटर विनोद चोपड़ा ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया था.
सोमवार की सुबह करीब नौ बजे प्रोपराइटर शो रूम को खोलने पहुंचे, तो उन्होंने शटर का ताला टूटा पाया. शो रूम के अंदर सामान बिखरे पड़े थे. घटना की जानकारी पर सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की. श्री चोपड़ा ने बताया कि चोपड़ा एजेंसी कई दशक पुरानी है. एजेंसी में करीब तीन माह पूर्व सैमसंग मोबाइल कंपनी का शो रूम खोला गया था.
रविवार की रात चोरों ने कई लाख रुपये के मोबाइल, कैमरे व अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लिये. उन्होंने बताया कि स्टॉक से सामान का मिलान किया जा रहा है. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया जायेगा. इधर, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि चोपड़ा एजेंसी में चोरी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.