गया: नगर प्रखंड के चाकंद स्थित गया नेत्रहीन विद्यालय में शनिवार को ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल की 205 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. जयंती समारोह में मुख्य अतिथि गया सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक चौधरी इमरान रजा व विशिष्ट अतिथि समाज सेवी सुरेश प्रसाद सिंह, सुगंघा शर्मा उपस्थित थे.
समारोह का शुभारंभ विद्यालय के नेत्रहीन छात्र-छात्राओं ने भजन कीर्तन के साथ किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने लुई ब्रेल द्वारा नेत्रहीनों के लिए लिपि अविष्कार के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की.
इस मौके पर विद्यालय के कमलेश कुमार, मंजु देवी, संजु देवी, रेखा प्रकाश, चंदन गौरी शंकर, टुंनु कुमार व श्रवण ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत करके श्रोताओं का दिल जीत लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के सचिव महेंद्र चौधरी ने की. समारोह के सफल आयोजन में शिक्षक सुधीर कुमार सिंह, सहायक चंद्र भानु प्रसाद ने सराहनीय योगदान दिया.