Advertisement
खैनी व बीड़ी पर भी रोक लगाये सरकार : जीतन
पूर्व मुख्यमंत्री सह इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतन राम मांझी ने मंगलवार को रजकेल स्थान के पास मां सबरी के मंदिर की आधारशिला रखी. बिकुआ कला गांव में मसजिद के पास अलहाजी सूफी मीर मोहम्मद रहम्मतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी भी की उन्होंने पूर्ण शराबबंदी को सराहते हुए खैनी, बीड़ी व अन्य नशीले […]
पूर्व मुख्यमंत्री सह इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतन राम मांझी ने मंगलवार को रजकेल स्थान के पास मां सबरी के मंदिर की आधारशिला रखी. बिकुआ कला गांव में मसजिद के पास अलहाजी सूफी मीर मोहम्मद रहम्मतुल्लाह अलेह के मजार पर चादरपोशी भी की उन्होंने पूर्ण शराबबंदी को सराहते हुए खैनी, बीड़ी व अन्य नशीले पदार्थों पर भी पाबंदी लगाने का सरकार से आग्रह किया.
डुमरिया: पूर्व मुख्यमंत्री सह इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतन राम मांझी ने मंगलवार को डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के रजकेल स्थान के पास मां सबरी के मंदिर की आधारशिला रखी. उन्होंने बिकुआ कला गांव में मसजिद के पास अलहाजी सूफी मीर मोहम्मद रहम्मतुल्लाह अलेह के मजार पर भी चादरपोशी की. व ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याओं को सुना.
इस दौरान पूर्ण शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला अच्छा है, पर शराब पर ही पाबंदी लगा देने से नशाबंदी पूर्ण रूप से लागू नहीं होगी. इसके साथ साथ खैनी, बीड़ी व अन्य नशीले पदार्थ पर भी पाबंदी लगानी होना.
उन्होंने कहा कि जो शराब कल 40 रुपये में बिकती थी, वह आज 200 रुपये में बिक रही. यह गरीबों के साथ अन्याय है, उन्हें धोखा दिया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि सुनने मिला है कि बाहर के बड़े-बड़े शराब माफिया के साथ चुनाव के दौरान खर्च करने को लेकर सरकार का एकरारनामा हुआ था. उसे ही पूरा किया जा रहा है. यह सिर्फ जनता को धेाखा देने वाली बात है.
कार्यकम में मांझी जी के साथ प्रदेष उपाध्यक्ष टीएच खान,प्रदेश महासचिव असद परवेज, जिला अध्यक्ष टुटु खान,जिला उपा
ध्यक्ष शफकत अली खान,कार्यकर्ता आतो खान,भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक, गौरक्षा संरक्षण समिति सह मंत्री दक्षिणी बिहार प्रेम शंकर प्रसाद, संजीव पाठक, मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement