गौरतलब है कि मगध विश्वविद्यालय की टीम ने पूर्वी क्षेत्र प्रतियोगिता में पश्चिम बंगााल विश्वविद्यालय, त्रिपुरा विश्वविद्यालय व ओड़िशा के उत्कल विश्वविद्यालय की टीम का पराजित किया था. इस प्रतियोगिता में तुषार का असाधारण प्रदर्शन रहा था. स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रो सुनील कुमार सिंह ने मगध विश्वविद्यालय के प्रतिभावान प्रतिभागी तुषारकांत को बधाई देते हुए कहा कि उनका अखिल भारतीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन हो, यही हमारी कामना है.
BREAKING NEWS
बीजी ट्रॉफी के लिए एमयू का तुषार चयनित
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के क्रिकेट खिलाड़ी तुषारकांत का चयन नयी दिल्ली स्थित जामिया-मििलया इसलामिया विश्वविद्यालय में आयोजित बीजी ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए किया गया है. यह जानकारी एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने दी. उन्होंने बताया है कि यह मगध विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. यह प्रतियोगिता 29 मार्च को […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के क्रिकेट खिलाड़ी तुषारकांत का चयन नयी दिल्ली स्थित जामिया-मििलया इसलामिया विश्वविद्यालय में आयोजित बीजी ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए किया गया है.
यह जानकारी एमयू के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने दी. उन्होंने बताया है कि यह मगध विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है. यह प्रतियोगिता 29 मार्च को होगी. उन्होंने बताया कि विगत दिसंबर महीने में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में तुषारकांत के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर बीजी ट्रॉफी प्रतियोगित के लिए चयन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement