21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों व बाजारों में तैनात रहेंगे जवान, होली में सुरक्षा बढ़ाने पर मंथन

गया: जैसा कि पर्व-त्योहारों के अवसर पर सूबे के अन्य जिलों के बाजारों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को टारगेट कर आतंकियों द्वारा बम विस्फोट किया जाता रहा है, इसी को देखते हुए गया शहर में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. शहर के गोदाम क्षेत्र, जीबी रोड, केपी रोड, टिकारी रोड व टावर चौक क्षेत्र […]

गया: जैसा कि पर्व-त्योहारों के अवसर पर सूबे के अन्य जिलों के बाजारों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को टारगेट कर आतंकियों द्वारा बम विस्फोट किया जाता रहा है, इसी को देखते हुए गया शहर में भी चौकसी बढ़ा दी गयी है. शहर के गोदाम क्षेत्र, जीबी रोड, केपी रोड, टिकारी रोड व टावर चौक क्षेत्र में अभी से ही नजर रखी जा रही है, ताकि होली की खरीदारी करने आनेवाले लोग किसी हादसे का शिकार न हो जायें. इसे लेकर एसएसपी गरिमा मलिक ने मंथन शुरू कर दिया है और सुरक्षा को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को टास्क दिया है.
सावधानी से कायम रहेगी सुरक्षा : वैसे तो पुलिस-प्रशासन अपने स्तर से लोगों की सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर तत्पर रहने का दावा करता रहता है, फिर भी आमलोगों का भी दायित्व बनता है कि वे शहर को सुरक्षित व बेहतर रखने में अपनी भागीदारी निभाएं. शहर के दुकानदारों से लेकर आमलोग भी इस बात का ख्याल रखें कि उनके बीच कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु तो नहीं है. साथ ही, ऐसी किसी तरह की हरकत का पता चलने पर अफवाह फैलाने या शोर मचाने के बदले इसकी सूचना पुलिस को दें. यह भी ध्यान रखना होगा कि देर शाम तक बाजार में खरीदारी करने के दौरान बिजली गुल होने पर संतुलित रहें. भगदड़ जैसी स्थिति पैदा करने से बचें, नहीं तो नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है.
ट्रैफिक का भी रखें ख्याल : पर्व-त्योहार में बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने के साथ ही वाहनों की भी संख्या बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति में बाजार क्षेत्र में गाड़ियों का दबाव बढ़ जाता है. लोग दुकानों के सामने या सड़कों के किनारे ही अपनी गाड़ी पार्क कर देते हैं. इससे आवाजाही तो प्रभावित होती ही है, सुरक्षा के नजरिये से भी यह खतरनाक होता है. जानकारों की मानें, तो असामाजिक तत्व इसका लाभ उठाते हुए खड़े वाहनों में बम रख देते हैं. अभी पिछले दिनों ही सासाराम कोर्ट परिसर के बाहर एक बैग में रखा बम विस्फोट कर गया और दहशत कायम हो गया. बम विस्फोट के मची भगदड़ में कई लोग भी जख्मी हो गये. पुलिस पदाधिकारियों का मानना है कि शहर की संकरी सड़कों पर ट्रैफिक बहाल रखने में आमलोगों की भागीदारी व सहयोग जरूरी है. वन-वे ट्रैफिक का पालन व नो पार्किंग जोन में गाड़ियों को खड़ा करने से लोगों को परहेज करना चाहिए. इससे सुरक्षा के साथ-साथ सुविधाएं भी बरकरार रह पाती हैं.
तैनात किये जायेंगे अतिरिक्त जवान
होली को लेकर बाजारों में बढ़नेवाली भीड़ को देखते हुए बाजारों व चौक-चौराहों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जायेगा. लोगों की सुरक्षा सर्वोपरी है. इसमें लोगों को भी सहयोग करनी चाहिए. बाजार क्षेत्र में विशेष नजर रखी जा रही है. इसके लिए सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों की टीम काम कर रही है.
गरिमा मलिक, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें