Advertisement
कोंच के कुईं गांव में युवक को मारी गोली, गंभीर
कोंच/गया : गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के कुईं गांव में अपराधियों ने शनिवार की देर शाम करीब सात बजे शौच के लिए निकले एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल रमेश बिंद नामक इस युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में भरती कराया गया है. घर से थोड़ी दूर […]
कोंच/गया : गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के कुईं गांव में अपराधियों ने शनिवार की देर शाम करीब सात बजे शौच के लिए निकले एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल रमेश बिंद नामक इस युवक को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया में भरती कराया गया है. घर से थोड़ी दूर पर घात लगाये अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने से लोगों में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलने पर कोंच थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. जानकारी के मुताबिक, रमेश के घरवालों ने दो गोलियों की आवाज सुनी और घर से निकल कर रमेश बिंद के पास पहुंचे. पता चला है रमेश के पेट में दो गोलियां लगी हैं, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कोंच थानाध्यक्ष नीलकमल ने बताया कि रमेश बिंद के घरवालों का कहना है कि शुक्रवार को रमेश व लगभग सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित नेउधी गांव के अजय सिंह नामक किसी युवक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.
शुक्रवार को अजय यहां आया भी था. उन्हें आशंका है कि उक्त विवाद को लेकर रमेश बिंद को गोली मारी गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि रमेश का मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement