गया: गया जंकशन परिसर में आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें स्टेशन व यात्रियोें की सुरक्षा पर चर्चा हुई. बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने जवानों को निर्देश दिया है कि जंकशन से खुलने व रुकनेवाली ट्रेनों की हर बोगी में दो-दो जवान घुसेंगे और यात्रियों की तलाशी लेंगे. जवान प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की समस्याएं भी सुनेंगे और उनके निदान का प्रयास भी करेंगे. बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि आज ही से हर जवान ट्रेनों में सर्च अभियान शुरू कर दें.
इस दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष ने नो पार्किंग जोन में शिफ्ट के अनुसार दो-दो जवानों को तैनात रहने का हिदायत दी. उन्होंने जवानों से कहा कि ड्यूटी के दौरान दूसरी जगह पर बैठने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. प्लेटफॉर्म पर अवैध तरीके से घुमनेवाले लोगोें को गिरफ्तार किया जायेगा. जंकशन परिसर में अवैध तरीके से अॉटो लगाने पर उनके चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि नौ पॉर्किंग में लगीं बाइकों को जब्त कर जुर्माना लगायें.
ट्रेनों से उतरनेवाले यात्रियों की होगी जांच : बैठक में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि अब गया जंकशन पर रुकनेवाली ट्रेेनों से उतरनेवाले यात्रियों की मशीन द्वारा जांच की जायेगी. इसके अलावा सभी यात्रियों को संदिग्ध लोगों व पॉकेटमारों से भी सावधान किया जायेगा. इसके लिए हर प्लेटफॉर्म पर चार-चार आरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है.
हर दो घंटे पर सब इंस्पेक्टर देंगे निरीक्षण की रिपोर्ट : आरपीएफ इंस्पेक्टर व जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए दो सब इंस्पेक्टरों की निगरानी में आरपीएफ के जवान जंकशन का निरीक्षण करेंगे. इसके लिए दो सब इंस्पेक्टरों के साथ 30 जवानों की एक टीम बनायी गयी है. हर दो-दो घंटे पर सब इंस्पेक्टर वरीय पदाधिकारियों को निरीक्षण की रिपोर्ट भेजेंगे.