बोधगया: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) कंपनी को सोमवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) ने लीगल नोटिस भेजा है. एमयू की लीगल शाखा ने कुलसचिव से अनुमोदन लेने के बाद टीसीएस के इ-मेल व स्पीड पोस्ट से नोटिस भेजा है.
एमयू के लीगल इंचार्ज डॉ दीपक कुमार ने बताया कि नोटिस के माध्यम से कंपनी के सीइओ से पूछा गया है कि उनके आंतरिक मेल में एमयू को फर्जी करार दिया गया है, इसका आधार क्या है?
एमयू को फर्जी कहे जाने के आधार का प्रमाण प्रस्तुत करें, अन्यथा टीसीएस पर क्रिमिनल व सिविल मुकदमा चलाया जायेगा. एमयू के पीआरओ डॉ एमएस इसलाम ने कहा कि टीसीएस के कदम से मगध विवि की छवि पर असर पड़ा है. इसके लिए कंपनी से कारण पूछा गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को एमयू की लीगल शाखा ने तैयार नोटिस को स्पीड पोस्ट व इ-मेल से भेजा गया है. टीसीएस ने अपने चार कर्मचारियों को यह कहते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया था कि उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्र मगध विवि से निर्गत थे. साथ ही कंपनी ने एमयू को ही फर्जी कहा था.