19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 से बंटेंगे छात्रवृत्ति, पोशाक व साइकिल के रुपये भी

गया: जिले के सभी माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक व प्राथमिक स्कूलों में पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल के पैसे 16 से 30 दिसंबर के बीच बांटे जायेंगे. जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने बताया कि साइकिल योजना का पैसा लेने के लिए विद्यार्थियों को साइकिल खरीद का रसीद देना होगा. इस रसीद पर साइकिल का यूनिक नंबर […]

गया: जिले के सभी माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक व प्राथमिक स्कूलों में पोशाक, छात्रवृत्ति व साइकिल के पैसे 16 से 30 दिसंबर के बीच बांटे जायेंगे. जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने बताया कि साइकिल योजना का पैसा लेने के लिए विद्यार्थियों को साइकिल खरीद का रसीद देना होगा.

इस रसीद पर साइकिल का यूनिक नंबर अंकित रहना अनिवार्य है. डीएम ने कहा कि फर्जी रसीद देनेवाले वितरक या फिर रिटेलर के विरुद्ध कार्रवाई होगी. गौरतलब है कि साइकिल योजना के अंतर्गत नौवीं के विद्यार्थियों के बीच प्रति विद्यार्थी 2500 रुपये बांटे जायेंगे.

इसी प्रकार पोशाक योजना के तहत पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के बीच चार सौ रुपये प्रति वर्ष, तीसरी से पांचवीं तक के बच्चों के बीच पांच सौ रुपये प्रति वर्ष, छठी से आठवीं तक विद्यार्थियों के बीच सात सौ रुपये प्रतिवर्ष व बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत नौवीं से 12वीं कक्षा की छात्रओं को एक हजार रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जा रही है. विद्यार्थियों को ड्रेस सिलवाकर ड्रेस का वाउचर प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें