विकास योजनाओं के चयन के लिए प्रशिक्षण डोभी. प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायतों के सभी वार्डों में सर्वेक्षण कराने उद्देश्य से पंचायत सचिवों, किसान सलाहकारों, विकासमित्रों, आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं, टोलासेवकों व पंचायत शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में बताया गया कि 10 जनवरी से पंचायतों में वार्डवार सर्वेक्षण शुरू होगा, जो पांच फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं का चयन किया जायेगा. इसके बाद वार्ड में सभा कर चयनित योजनओं को पारित किया जायेगा. इसके बाद ग्रामसभा कर इन योजनाओं की प्राथमिकता निर्धारित की जायेगी. डीलरों को समय पर अनाज उठाने का निर्देश डोभी. अंचल कार्यालय में शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार ने डोभी प्रखंड क्षेत्र के डीलरों के साथ बैठक की. एसडीओ ने डीलरों को समय पर अनाज उठाने व बांटने और कागजात दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसडीओ ने डोभी सीओ राजीव प्रकाश राय व सभी हलका कर्मचारियों के साथ बैठक कर बकायेदारों को नोटिस जारी करने, राजस्व वसूली में तेजी लाने व इसके लिए शिविर लगाने का निर्देश दिया.जमीनी विवाद में मारपीट, छह भेजे गये जेलडोभी. अच्छावां गांव में शनिवार को दो गुटों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, अच्छावां गांव में पुराने जमीन विवाद में गिरधारी यादव व रामदेव यादव के परिवारों के बीच जम कर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों के लोगों ने डोभी थाने में एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने एक पक्ष के गिरधारी यादव, रामभजन यादव व कालिका यादव, जबकि दूसरे पक्ष के रामदेव यादव, सिकेंद्र यादव व मुरारी यादव को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. जमुनाइया से वारंटी गिरफ्तारडोभी. पुलिस ने जमुनाइया गांव के रहनेवाले वारंटी उमेश प्रसाद को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. वरांटी उमेश प्रसाद डोभी थाना कांड संख्या-307 का आरोपित है.आग से दस हजार रुपये का नेवारी जला डोभी. केसापी गांव में खलिहान में आग से दस हजार रुपये मूल्य का नेवारी जल कर राख हो गया. पीड़ित सुरेंद्र प्रजापत के अनुसार, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.जवानों व बच्चों ने की विद्यालय परिसर की सफाईफोटो-प्रतिनिधि, डोभीप्लस टू उच्च विद्यालय, अमारूत में स्थित एसएसबी कैंप के जवानों व छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय परिसर की सफाई की. इस दौरान एसएसबी के सहायक कमांडेट दीपक तोमर ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के बारे मे बताया व उनमें खेल भावना को जगाया. इसके अलावा विद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने व सुंदर बनाने के लिए बच्चों को संकल्प दिलाया. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य यदुनंदन चौधरी व शिक्षक ओंकार त्रिपाठी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.\\\\B
BREAKING NEWS
विकास योजनाओं के चयन के लिए प्रशक्षिण
विकास योजनाओं के चयन के लिए प्रशिक्षण डोभी. प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायतों के सभी वार्डों में सर्वेक्षण कराने उद्देश्य से पंचायत सचिवों, किसान सलाहकारों, विकासमित्रों, आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं, टोलासेवकों व पंचायत शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में बताया गया कि 10 जनवरी से पंचायतों में वार्डवार सर्वेक्षण शुरू होगा, जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement