तरवां बने प्रखंड, वजीरगंज हो अनुमंडलफोटो:1 व 2 सभा मेें मौजूद प्रबुद्ध नागरिक.वजीरगंज. राजेंद्र भवन के प्रांगण में प्रखंड विकास समिति के बैनर तले पुरा पंचायत के मुखिया पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान वजीरगंज को अनुमंडल व तरवां को प्रखंड बनाने की मांग रखी गयी. बैठक में मौजूद कामता प्रसाद सिंह ने कहा कि वजीरगंज, मोहड़ा, फतेहपुर व टनकुप्पा प्रखंड को मिला कर वजीरगंज को अनुमंडल बनाया जाये. किसान मजदूर नेता रामखेलावन दास, कमला प्रसाद सिंह, पारसनाथ सिंह व शंभुशरण शर्मा ने प्रखंड की आबादी को देखते हुए वजीरगंज को नोटिफाइड एरिया बनाने, एरू में इस्पात फैक्टरी लगाने व तिलैया ढ़ांढर परियोजना को अविलंब चालू करवाने आदि का प्रस्ताव रखा गया. इन मांगों पर ध्यान नहीं देने पर आंदोलन की चेतावनी दी गयी. सभा में कांग्रेस नेता स्व रामाधार सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. गणतंत्र दिवस के लिए हेडमास्टरों को मिला टास्कशेरघाटी. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ज्योति कुमार ने अफसरों, प्रधानाध्यापकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक रखी. इस मौके पर झांकी, भाषण प्रतियोगिता, निबंध, चित्रकला आदि कार्यक्रम कराने का टास्क सभी हेडमास्टरों काे दिया गया. मनरेगा विभाग के पदाधिकारियों को झांकी निकालने को कहा गया. बैठक में बीडीओ अजय कुमार, थानेदार सुजय विद्यार्थी, प्रखंड प्रमुख कुमारी अंजु यादव, उपप्रमुख कृष्णनंदन कुमार, राजू अग्रवाल व अन्य मौजूद थे.गोपालपुर से महुआ लदे दो ऑटो जब्तशेरघाटी. गोपालपुर कस्बे से पुलिस ने महुआ लदे दो ऑटो जब्त कर लिया. हालांकि, चालक ऑटो छोड़ कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, झारखंड के हंटरगंज से शेरघाटी होते हुए गया, डोभी, करमौनी, गुरुआ, मदनपुर व औरंगाबाद आदि स्थानों पर महुआ की अवैध ढुलाई हर रोज होती है. इसी की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और उसे सफलता मिली.थानेदार सुजय विद्यार्थी ने बताया कि ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की कोशिश की जा रही है.शेरघाटी में क्राइम ग्राफ बढ़ा, लोगों में खौफ शेरघाटी. नये साल के शुरू होते ही शेरघाटी थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. लोगों में डर समाया हुआ है. साल की शुरुआत ही चोरी की घटना से हुई. एक जनवरी को सुबह-सुबह पता चला कि शहर के सत्संगनगर मुहल्ले के एक घर में चोरों ने धावा बोल कर लाखों की संपत्ति उड़ा ली. पुलिस ने काफी छानबीन की, पर चोरों का सुराग नहीं लगा. दूसरी घटना में नयी बाजार इलाके में उचक्कों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर बाइक व कुछ पैसे लूट लिये. इसके बाद नक्सलियों का कहर भी बरपा. कचौरी पंचायत के लकड़देवा गांव के नजदीक उन्होंने तार के बंडल को आग के हवाले कर दिया. घाघर नदी के पास लुटेरों ने बाइक सवार से बाइक लूटने की कोशिश की. सात जनवरी को डाकबंगला रोड में एसडीओ आवास के नजदीक उचक्कों ने बाइक की डिक्की से 20 हजार रुपये उड़ा लिये. इसी दिन गोला बाजार के यूको बैंक के पास साइकिल चोरी करता एक चोर पकड़ा गया. इसके बाद गुरुवार की रात बालू घाट पर गोलीबारी से लोगों में दहशत हो गया. इसी रात को तीन भाइयों ने मिल कर अपने सगे भाई की हत्या कर दी.
BREAKING NEWS
तरवां बने प्रखंड, वजीरगंज हो अनुमंडल
तरवां बने प्रखंड, वजीरगंज हो अनुमंडलफोटो:1 व 2 सभा मेें मौजूद प्रबुद्ध नागरिक.वजीरगंज. राजेंद्र भवन के प्रांगण में प्रखंड विकास समिति के बैनर तले पुरा पंचायत के मुखिया पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान वजीरगंज को अनुमंडल व तरवां को प्रखंड बनाने की मांग रखी गयी. बैठक में मौजूद कामता प्रसाद सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement