बोधगया: बोधगया में आयोजित 31 वां नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मंगलवार को समाप्त हो गया. छह नवंबर से शुरू हुए इस शिविर में मध्य बिहार के कई जिलों के लोगों के आंखों का ऑपरेशन किया गया.
इसमें गुजरात के नेत्र चिकित्सकों ने ऑपरेशन किया. समन्वय आश्रम के सहयोग से गुजरात के भंसाली ट्रस्ट व अन्य सहयोगियों द्वारा 1984 से यह शिविर लगाया जा रहा है.
अब तक करीब चार लाख लोगों के आंखों का ऑपरेशन किया जा चुका है. शिविर के कार्यालय के अनुसार, इस बार के शिविर में 113 बच्चों सहित 25 हजार 669 मरीजों के आंखों का ऑपरेशन किया जा चुका है. अब अगला मिनी शिविर मार्च में लगाया जायेगा. आश्रम के ट्रस्टी द्वारिको सुंदरानी ने बताया कि आराम के लिए जगह की कमी के कारण ऑपरेशन के बाद मरीजों को निगमा मोनास्टरी में रखा जाता है.