टोला सेवकों को मिला प्रशिक्षणशेरघाटी. छह जनवरी को आयोजित अक्षर आंचल योजना की तैयारी को लेकर मंगलवार को बीआरसी भवन में केआरपी आभा कुमारी सिन्हा ने टोला सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बीइओ सुनील कुमार, नगर प्रखंड के केआरपी दशरथ प्रसाद, बीआरसीसी अनिल प्रभाकर व सीआरसीसी संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.नये थानेदार ने दिया योगदानशेरघाटी. शेरघाटी थाना में नये थानेदार के रूप में सुजय कुमार विद्यार्थी ने योगदान दिया है. इसके पहले यहां के थानेदार कमलेश प्रसाद शर्मा का ट्रांसफॉर्मर बाराचट्टी थाना में हो गया था. हाल के दिनों में शहर में चोरी की घटनाओं में काफी वृद्धि देखी गयी. वहीं जीटी रोड पर संगठित इंट्री माफियाओं से भी इन्हें निबटना होगा. दिन भर फाइलों से जूझते रहे अधिकारीशेरघाटी. अनुमंडल मुख्यालय के ट्रेजरी, अनुमंडल, प्रखंड, रजिस्ट्री, अनुमंडलीय अस्पताल आदि कार्यालयों में जिलाधिकारी के आगमन की तैयारी को लेकर मंगलवार को कर्मचारी व अधिकारी दिन भर फाइलों से जूझते रहें. सभी कार्यालयों में कर्मचारी चुस्त व दुरुस्त दिखाई पड़ रहे थे. बुधवार को जिलाधिकारी कुमार रवि अनुमंडल के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे.ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल शेरघाटी. शेरघाटी-बांकेबाजार रोड पर मंगलवार को ऑटो पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जबकि एक की हालत गंभीर है. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि शेरघाटी-बांकेबाजार रोड पर चालक की लापरवाही से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे आधा दर्जन लोगों घायल हो गये. वहीं डोभी के परोरिया के अशोक तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सीओ ने किया कंबल वितरण शेरघाटी. ठंढ बढ़ते ही मंगलवार को सीओ अखिलेश चौधरी ने विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर कंबल वितरण किया. इस दौरान सीओ ने गोपालपुर, खड़ार व ढाब चिरैंया आदि दर्जनों गांव के गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया.
टोला सेवकों को मिला प्रशक्षिण
टोला सेवकों को मिला प्रशिक्षणशेरघाटी. छह जनवरी को आयोजित अक्षर आंचल योजना की तैयारी को लेकर मंगलवार को बीआरसी भवन में केआरपी आभा कुमारी सिन्हा ने टोला सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान बीइओ सुनील कुमार, नगर प्रखंड के केआरपी दशरथ प्रसाद, बीआरसीसी अनिल प्रभाकर व सीआरसीसी संजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.नये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement