बच्चों ने दिखायी स्मार्ट सिटी की परिकल्पनाफोटो-1,2, आॅक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल का फोटो है. ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन प्रतिनिधि, वजीरगंज वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को छात्रों की तरफ से विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में सभी वर्गों के छात्रों द्वारा कला व वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित चित्रकारी व प्रैक्टिकल द्वारा प्रकृति प्रदत्त वस्तुओं के संरक्षण व बीमारियों की जानकारी दी गयी. इस समारोह के दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिभा से उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकति कर दिया. इसके अलावा बच्चों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये गये. अभिभावकों ने छात्रों की इस प्रदश्रनी को काबिल-ए-तारिफ बताया. प्रदर्शनी में वर्ग 10वीं के छात्रों की स्मार्ट सिटी की परिकल्पना सराहनीय रही. स्वचालित रेलवे फाटक व जल विद्युत के मॉडल की भी प्रशंसनीय थे. निर्णायक मंडली ने हायर उच्च सेक्शन में राहुल ग्रुप, शिवानी ग्रुप व सन्नी ग्रुप को प्रथत, द्वितीय व तृतीय चुना. मिडिल सेक्शन में सुरुचि ग्रुप, हर्ष कुमार, सूर्या कुमारी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया. जूनियर सेक्शन में कुमारी कशिश, राजनीत कुमार व शिवम कुमार ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान मिला. कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने घोषणा की कि 25 दिसंबर से 25 जनवरी तक हर वर्ग में दस-दस छात्रों का नि:शुल्क नामांकन किया जायेगा. साथ ही, उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाते हुए अभिभावकों से इसमें सहयोग करने की अपील की.
BREAKING NEWS
बच्चों ने दिखायी स्मार्ट सिटी की परिकल्पना
बच्चों ने दिखायी स्मार्ट सिटी की परिकल्पनाफोटो-1,2, आॅक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल का फोटो है. ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन प्रतिनिधि, वजीरगंज वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित ऑक्सब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को छात्रों की तरफ से विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में सभी वर्गों के छात्रों द्वारा कला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement