17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ

एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ फोटो-प्रतिनिधि, वजीरगंजवजीरगंज प्रखंड क्षेत्र की पुनावां पंचायत स्थित संतोषी माता मंदिर के पास शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन बैंक पर्यवेक्षक बबलू कुमार व जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार लोहानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. समारोह में बबलू कुमार ने […]

एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ फोटो-प्रतिनिधि, वजीरगंजवजीरगंज प्रखंड क्षेत्र की पुनावां पंचायत स्थित संतोषी माता मंदिर के पास शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन बैंक पर्यवेक्षक बबलू कुमार व जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार लोहानी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. समारोह में बबलू कुमार ने कहा कि एसबीआइ का ग्राहक सेवा केंद्र से ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं काे भरपूर लाभ दिया जाएगा. आज बैक द्वारा ग्राहकों के हित में कई योजनाएं चलायी रही हैं. इस मौके पर केंद्र की संचालिका सीमा कुमारी, सत्येंद्र कुमार डब्लू, विनायक गोलू, मुन्ना प्रसाद, राहुल राज व अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे. आदर्श गांव देवाचक में सड़क बनाने की मांगवजीरगंज. विसनपुर पंचायत का महादलित बाहुल्य गांव देवाचक आज भी सड़क के लिए तरस रहा है. नीतीश सरकार में सूबे के सभी गांवों तक सड़कें बनायी गयी हैं, लेकिन आदर्श ग्राम का दर्जा होने के बाद देवाचक गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. गांव के युवा समाजसेवी सह भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी (बीबीएमपी) के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार व सचिव श्यामसुंदर कुमार ने बताया कि सरकार की उपेक्षा के कारण आज भी गांव में सड़क, पेयजल, पक्की गली-नली व सिंचाई आदि सुविधाओं का घोर अभाव है. सरकार की व्यवस्था को कोसते हुए स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य संजय कुमार, शिक्षक राणा रंजीत कुमार, रवि आनंद, सरपंच सुनिल कुमार भारती, देवलरल प्रसाद, बालगोविंद यादव, श्रवण कुमार, रंजीत कुमार पप्पू कुमार, पंकज कुमार व सौरभ कुमार आदि ने सरकार से गांव में सड़क, पेयजल व सिंचाई की सुविधा अविलंब बहाल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें