गया में पुलिस पर बमबारी, पिस्टल के बट से वार भीकोई अनहोनी नहीं, जवानों व आसपास के लोगों ने एक हमलावर को धर दबोचामौके से दो हमलावर फरार, पकड़ने के लिए छापेमारी जारी एक पिस्टल, तीन कारतूस, दो देसी बम व बम बनाने के सामान बरामदवार्ड पार्षद व ठेकेदार के घर फायरिंग की शिकायत की जांच करने पहुंचे थे इंस्पेक्टर व जवानवरीय संवाददाता, गयासिविल लाइंस थाने के बनिया पोखर मुहल्ले में वार्ड पार्षद व ठेकेदार के घर फायरिंग करने की शिकायत की छानबीन करने पहुंचे सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण व पुलिस जवानों पर गुरुवार की रात तीन अपराधियों ने बमबारी की. हालांकि, चौकस रहने के कारण पुलिसकर्मी सकुशल हैं. लेकिन, हमलावरों को पकड़ने के लिए मची अफरातफरी में एक हमलावर ने पिस्टल के बट से इंस्पेक्टर उदय कुमार के सिर पर वार कर दिया. इसी बीच मुहल्ले के लोगों व जवानों ने एक हमलावर को धर दबोचा. लोगों ने उसकी जम कर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार हमलावर के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, तीन कारतूस, दो देसी बम व बम बनाने के प्रयोग में आनेवाले सामान बरामद किये. हमलावर की पहचान सिविल लाइंस थाने के बनिया पोखर मुहल्ले के मोहम्मद रिजवान उर्फ रिज्जू के रूप में की गयी है. उसे जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, फरार हमलावरों मोहम्मद शकील व मोहम्मद इरफान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.ठेकेदार से मांगी रंगदारी, फिर फायरिंगजानकारी के अनुसार, बनिया पाेखर मुहल्ले के इसलाम अहमद पेशे से ठेकेदार हैं. मोहम्मद रिजवान उर्फ रिज्जू भी उसकी मुहल्ले का है. उसके गिरोह में मोहम्मद शकील व मोहम्मद इरफान शामिल हैं. यह गिरोह कोतवाली थाने के तुतबाड़ी इलाके में मारे गये गुड्डू तिवारी के साथ मिल कर क्राइम करता था. रिजवान, शकील व इरफान के विरुद्ध सिविल लाइंस व कोतवाली में कई मामले दर्ज हैं. पता चला है कि गुरुवार की देर शाम ठेकेदार इसलाम अहमद से रंगदारी की मांग को लेकर मोहम्मद रिजवान, शकील व इरफान ने धमकी दी. ठेकेदार द्वारा आनाकानी करने पर उन्होंने हवाई फायरिंग कर दादागिरी दिखायी. इस घटना को लेकर मुहल्ले में रहनेवाले वार्ड पार्षद शबाना आरा के बेटे जॉनी व उसके साथियों ने भी विरोध किया, तो उसके घर के पास भी फायरिंग की. घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार व कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण व कई जवान मौके पर पहुंचे, तो हमलावर पुलिस टीम पर बम फेंक कर भागने लगे. लेकिन, इनमें एक हमलावर पकड़ा गया.हमलावरों के विरुद्ध दो-दो एफआइआरसिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि हमलावरों के विरुद्ध सिविल लाइंस थाने में दो-दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक प्राथमिकी ठेकेदार इसलाम अहमद व दूसरी प्राथमिकी वार्ड पार्षद के बेटे जॉनी ने हमलावरों के विरुद्ध दर्ज करायी है. पकड़े गये हमलावर का इलाज करा कर पूछताछ की गयी. शुक्रवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया.
गया में पुलिस पर बमबारी, पस्टिल के बट से वार भी
गया में पुलिस पर बमबारी, पिस्टल के बट से वार भीकोई अनहोनी नहीं, जवानों व आसपास के लोगों ने एक हमलावर को धर दबोचामौके से दो हमलावर फरार, पकड़ने के लिए छापेमारी जारी एक पिस्टल, तीन कारतूस, दो देसी बम व बम बनाने के सामान बरामदवार्ड पार्षद व ठेकेदार के घर फायरिंग की शिकायत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement