प्रखंडों में योजनाओं की जांच करेंगे 20 सूत्री अध्यक्ष20 सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को दिया आदेशकहा – कमेटी गठित कर विभिन्न योजनाओं की जांच रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सौंपी जायेसंवाददाता, गया20 सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष ने जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों को कमेटियों का गठन कर योजनाओं की जांच करने और 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. समिति के उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान अगर किसी भी योजना के कामकाज में गड़बड़ी की जा रही हो, तो सभी प्रखंड अध्यक्ष इसकी सूचना संबंधित बीडीओ व जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायें. उन्होंने कहा कि निरीक्षण कमेटी द्वारा पंचायतवार योजनाओं की जांच की जाय. इसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन आम लोगों को इनका लाभ मिल पा रहा है या नहीं, इसकी जांच जरूरी है. सभी 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष को आंगनबाड़ी, इंदिरा आवास, पेंशन, छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल व पोशाक योजना की राशि का वितरण, डीजल अनुदान, सांसद-विधायक द्वारा अनुशंसित योजनाएं, मुखिया द्वारा चलायी गयीं विकास योजनाएं, सड़क/ पुल-पुलिया के निर्माण की योजना, पशुपालन व कृषि विभाग की योजनाएं, एसपीएमएल के ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, आदर्श ग्राम योजना व स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्याह्न भोजन के साथ अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जांच करने का भी आदेश दिया गया है.
BREAKING NEWS
प्रखंडों में योजनाओं की जांच करेंगे 20 सूत्री अध्यक्ष
प्रखंडों में योजनाओं की जांच करेंगे 20 सूत्री अध्यक्ष20 सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को दिया आदेशकहा – कमेटी गठित कर विभिन्न योजनाओं की जांच रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सौंपी जायेसंवाददाता, गया20 सूत्री जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष ने जिले के सभी प्रखंड अध्यक्षों को कमेटियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement