गया:गांधी मैदान में शुक्रवार को ऑटो चालकों ने सर्वसम्मति से पूर्व मंत्री व बेलागंज के विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को जिला ऑटो चालक यूनियन का अध्यक्ष चुना. इसके बाद ऑटो चालकों हड़ताल वापस लेने की घोषणा की.
मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि चालकों की सभी समस्याओं के समाधान की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि ऑटो चालक प्रशासन द्वारा तय किये गये रूट के अनुसार चलें. चालकों ने श्री यादव को कमेटी का विस्तार व नयी कमेटी के रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अधिकृत किया.
ऑटो हड़ताल खत्म होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. दो दिनों से हड़ताल के कारण शहरवासियों को काफी परेशानी हो रही थी. बाहर से आने वाले यात्रियों को स्टेशन व बस स्टैंड से उतर कर पैदल ही अपने ठिकाने पर जाना पड़ रहा था.