19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट के चार आरोपित गिरफ्तार

मारपीट के चार आरोपित गिरफ्तारइमामगंज. कहतो गांव में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. इस संबंध थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि मवेशियों द्वारा मकई की फसल चराने को लेकर हुई मारपीट के दोषी सोहराई यादव, लालू यादव, […]

मारपीट के चार आरोपित गिरफ्तारइमामगंज. कहतो गांव में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. इस संबंध थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने बताया कि मवेशियों द्वारा मकई की फसल चराने को लेकर हुई मारपीट के दोषी सोहराई यादव, लालू यादव, मोहन यादव व चनारिक यादव को जेल भेज दिया गया.ऑटो पलटने से चार लोग घायलशेरघाटी-इमामगंज रोड पर पावर हाउस के पास हुआ हादसाबाइक सवार ने ऑटो को दिया चकमा प्रतिनिधि, इमामगंजशेरघाटी-इमामगंज रोड पर इमामगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास बाइक सवार द्वारा चकमा देने के कारण एक ऑटो पलट गया. हादसे में झारखंड के चतरा जिले के प्रतापुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के चार लोग घायल हो गये. चारों घायल एक ही परिवार के सदस्य हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शेरघाटी की ओर से आ रहे शेरघाटी-इमामगंज रोड पर पावर हाउस के पास बाइक सवार ने आॅटो को चकमा दिया, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गया. हादसे में गणेश साव, रुबी कुमारी, जगनी देवी व रेणु देवी घायल होकर सड़क पर ही तड़प रहे थे. इसी बीच इमामगंज बीडीओ नंदकिशोर अपनी वाहन से शेरघाटी की तरफ से ही आ रहे थे. उन्होंने सभी घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती करवाया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है. अस्पताल में इलाजरत गणेश साव ने बताया कि वह अपनी मां जगनी देवी का गया से इलाज करवा कर ऑटो से राजपुर जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार ने ऑटो को चकमा दे दिया और दुर्घटना हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें