कमल, परी व भूत की वेशभूषा में दिखे बच्चे फोटो-डीपीएस में तीन दिवसीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन संवाददाता,गयादिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), गया में तीन दिवसीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति, काल्पनिक चरित्रों व भारतीय संस्कृति से जुड़ी इस प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. तीन श्रेणियों में आयोजित इस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के पहले दिन प्री-नर्सरी व नर्सरी, दूसरे दिन प्रेप व अंतिम दिन कक्षा एक के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. बच्चों ने कमल, गुलाब, सूर्यमूखी, लिटिल स्टार, मनीप्लांट, परी, वन्य जीव, मैक्डॉनल्ड, जैक एंड जिल, हंप्टी-डंप्टी, भूत व राक्षस आदि पर आधारित चरित्रों की जीवंत प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी अपनी प्रस्तुतियां देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव एन दोरजे, महाबोधि सोसाईटी ऑफ इंडिया के सचिव भंते मेधांकर थेरो, तिब्बती मंदिर भंते तेन्जिंग लामा, अंतरराष्ट्रीय बुद्धस्टि काउंसिल के संयुक्त सचिव किरण लामा व एमयू के प्रोफेसर डॉ कैलाश प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार व अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कार व उपहार प्रदान किये. प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए प्रतिभागी बच्चों के आत्मविश्वास की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में उचित शिक्षा के साथ-साथ उनका बौद्धिक विकास भी करना है.
BREAKING NEWS
कमल, परी व भूत की वेशभूषा में दिखे बच्चे
कमल, परी व भूत की वेशभूषा में दिखे बच्चे फोटो-डीपीएस में तीन दिवसीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन संवाददाता,गयादिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), गया में तीन दिवसीय फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पर्यावरण संरक्षण, देशभक्ति, काल्पनिक चरित्रों व भारतीय संस्कृति से जुड़ी इस प्रतियोगिता में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. तीन श्रेणियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement