Advertisement
मानपुर-भदेजा में मां-बेटे की हत्या के बाद सड़क पर घंटों चला बवाल
मानपुर : मुफस्सिल थाने के भदेजा गांव में भूमि विवाद में मां-बेटे की हत्या के विरोध में लोगों ने सलेमुपर गांव के पास गया-नवादा मुख्य मार्ग पर सुबह पांच बजे ही जाम लगा दिया. सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आये. टायर जला कर लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस के खिलाफ नारे भी […]
मानपुर : मुफस्सिल थाने के भदेजा गांव में भूमि विवाद में मां-बेटे की हत्या के विरोध में लोगों ने सलेमुपर गांव के पास गया-नवादा मुख्य मार्ग पर सुबह पांच बजे ही जाम लगा दिया. सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आये. टायर जला कर लोगों ने प्रदर्शन किया. पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाये. लोगों का कहना था कि पुलिस सख्त होती, तो अपराधी घटना को अंजाम नहीं दे पाते.
पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इधर, जाम में ट्रक व स्कूली गाड़ियां फंस गयीं. शुक्रवार की रात को हुई घटना के विरोध में शनिवार काे लगे जाम से माहौल एक तनावपूर्ण हो गया. मृतका के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि अगर वह भागा नहीं होता, तो अपराधी उसे भी गोली मार देते. उसने बताया कि आरोपित लोग दो दिनों से फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement