गया: इनरव्हील क्लब ऑफ गया की ओर से रोटरी क्लब में संचालित सहेली सेंटर की लड़कियों को पिछले 10 दिनों से आत्मरक्षार्थ दी जा रही कराटे की ट्रेनिंग का बुधवार को समापन हो गया.
प्रशिक्षक विनोद प्रसाद ने लड़कियों को आत्मरक्षा के कई गुर सिखाये. उन्हें कराटे के माध्यम से लड़ने व बचाव के गुर बताये. 10 दिनों के प्रशिक्षण में लड़कियों ने बहुत कुछ सीखे. प्रशिक्षित लड़कियों ने इस मौके पर अपनी कला का भी प्रदर्शन किया. मौके पर वरीय अधिवक्ता इंदू सहाय ने इन लड़कियों को कानून की विविध धाराओं के बारे में भी बताया.
उन्होंने यौन सुरक्षा कानून, महिला प्रताड़ना व घरेलू हिंसा की कई धाराओं के बारे में बताया. वक्ताओं ने इन छात्राओं को कानूनी तौर पर व मानसिक रूप से आत्म रक्षा के लिए तैयार रहने के तरीके भी बताये. इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ गया की अध्यक्षा वंदना प्रसाद, आइएसओ प्रतिभा गुप्ता, सीमा भदानी, पूनम भदानी, राज सिम्मी, सुतपा भट्टाचार्य, सारिका व रीता आदि मौजूद थीं.