27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘निजीकरण जनता के हित में नहीं’

गया: बिजली का निजीकरण प्रदेश व जनता के हित में नहीं है. इसके विरुद्ध लोगों को एकजुट होना चाहिए. नीतीश सरकार की यह नीति विकास विरोधी है. इसका नुकसान जनता को ही उठाना पड़ेगा. ये बातें मंगलवार को बिजली के निजीकरण के विरोध में पावर हाउस क्लब (बिसार तालाब) में आयोजित कन्वेंशन में वक्ताओं ने […]

गया: बिजली का निजीकरण प्रदेश व जनता के हित में नहीं है. इसके विरुद्ध लोगों को एकजुट होना चाहिए. नीतीश सरकार की यह नीति विकास विरोधी है. इसका नुकसान जनता को ही उठाना पड़ेगा.

ये बातें मंगलवार को बिजली के निजीकरण के विरोध में पावर हाउस क्लब (बिसार तालाब) में आयोजित कन्वेंशन में वक्ताओं ने कहीं. इस मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री सह बेलागंज के विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश सरकार का बिजली का निजीकरण का फैसला गलत है. लोगों को एकजुट होकर इसका विरोध करना चाहिए. वह कर्मचारियों के साथ हैं. कन्वेंशन में सात दिसंबर को समाहरणालय स्थित आंबेडकर पार्क धरना देने का निर्णय लिया गया. इसका नेतृत्व इंटक नेता गोपाल लाल महतो करेंगे.

धरने में बिजली विभाग के कर्मचारी व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. कन्वेंशन में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, एटक नेता चक्रधर प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद सिंह, निरंजन लाल, सीनियर वकील रामजी प्रसाद अग्रवाल, शिववचन प्रसाद सिंह, मसूद मंजर, राजदेव प्रसाद, शंभुनाथ बनर्जी आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें