Advertisement
स्कूलों की व्यवस्था में हो सुधार
गया : शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम कुमार रवि ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों को नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. साथ ही हिदायत दिया है कि निरीक्षण से विद्यालयों की व्यवस्था में स्पष्ट सुधार दिखाई देनी चाहिए. कम स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए परैया के प्रखंड शिक्षा […]
गया : शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए डीएम कुमार रवि ने सभी शिक्षा पदाधिकारियों को नियमित रूप से स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है. साथ ही हिदायत दिया है कि निरीक्षण से विद्यालयों की व्यवस्था में स्पष्ट सुधार दिखाई देनी चाहिए.
कम स्कूलों का निरीक्षण करने के लिए परैया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकार(बीइओ)को स्पष्टीकरण देनेे का निर्देश दिया गया. इसी प्रकार सात स्कूलों में मध्याह्न भोजन बाधित रहने पर मध्याह्न भोजन योजना के जिला समन्वयक व जिला साधनसेवी (डीआरपी) से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत शिक्षा विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि ने भाग लिया. बीइओ को हर माह 20 विद्यालयों व दो बार कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर विहित प्रपत्र में निरीक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया.
दो दिनों के अंदर शत-प्रतिशत विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना का संचालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति, विद्यालयों के भवन निर्माण व एसी-डीसी समायोजन की भी समीक्षा की गयी.
भवन निर्माण के रुके कार्यों को अविलंब चालू करने, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का भवन निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया. एसी-डीसी बील के समायोजन में लगे सभी शिक्षा पदाधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी. साथ ही मुख्यालय छोड़ने से पहले डीएम से अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement