Advertisement
थानाध्यक्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजे पुलिस : नेता प्रतिपक्ष
गया : विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता सह गया शहर के विधायक प्रेम कुमार ने पुलिस कस्टडी में पीट-पीट कर सुजीत सिंह नामक युवक की हत्या के मामले पर कड़ी आपत्ति जतायी है. सोमवार को कलेर गांव पहुंचे प्रतिपक्ष नेता डॉ कुमार ने सुजीत के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय व […]
गया : विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता सह गया शहर के विधायक प्रेम कुमार ने पुलिस कस्टडी में पीट-पीट कर सुजीत सिंह नामक युवक की हत्या के मामले पर कड़ी आपत्ति जतायी है. सोमवार को कलेर गांव पहुंचे प्रतिपक्ष नेता डॉ कुमार ने सुजीत के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय व टीम ने जघन्य अपराध किया है. कानून को हाथ में लेने का अधिकार कानून के रखवाले को भी नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुजीत के पिता विनय सिंह ने मगध मेडिकल थाने में थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय व उनकी टीम के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन, एफआइआर दर्ज हुए घंटों बीत गये और अबतक एसएसपी ने थानाध्यक्ष को गिरफ्तार नहीं किया है. थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई के नाम पर सरकार व जिला पुलिस खानापूर्ति कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गया पुलिस एक भी ऐसा केस बता दे कि थाने में किसी के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई हो और वह खुलेआम घूम रहा हो.
पुलिस हत्या के आरोपित को बिना वारंट के ही गिरफ्तार करती है, फिर इस मामले में अब तक थानाध्यक्ष बृजबिहारी पांडेय को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया है. क्या एक आम व्यक्ति के लिए कानून अलग है और थानाध्यक्ष के लिए कानून अलग हो जाता है.
समाप्त हो चुका है कानून का राज :प्रतिपक्ष नेता ने कहा कि बिहार में कानून का राज समाप्त हो चुका है.
पहले यहां अपराधियों का बोलबाला था. अब पुलिसवाले ही गुंडा बनते जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने विधानसभा में बिहार में गिरती विधि-व्यवस्था पर जमकर सवाल उठाये थे. लेकिन, सरकार ने उसपर कोई कदम नहीं उठाया. विधि-व्यवस्था के मामले में पर विपक्ष अपनी आवाज का हमेशा बुलंद करता रहेगा. अगर आवश्यकता पड़ी, तो सड़क पर उतर कर आंदाेलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement