15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओटीए में आज होगा मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले

गया : आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) में आठवीं पासिंग आउट परेड से पहले शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) में जेंटलमैन कैडेट्स व सैन्य अधिकारी कई हैरतअंगेज कारनामे दिखायेंगे. इस बार हवाई प्रदर्शन, घुड़सवारी, माइक्राेलाइट डिसप्ले, पीटी डिसप्ले, पायराे तकनीक व बैंड पार्टी डिसप्ले आकर्षण का केंद्र हाेगा. पासिंग आउट परेड व मैड के […]

गया : आफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (आेटीए) में आठवीं पासिंग आउट परेड से पहले शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले (मैड) में जेंटलमैन कैडेट्स व सैन्य अधिकारी कई हैरतअंगेज कारनामे दिखायेंगे. इस बार हवाई प्रदर्शन, घुड़सवारी, माइक्राेलाइट डिसप्ले, पीटी डिसप्ले, पायराे तकनीक व बैंड पार्टी डिसप्ले आकर्षण का केंद्र हाेगा.

पासिंग आउट परेड व मैड के मुख्य अतिथि इस बार पश्चिमी आर्मी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल (अति विशिष्ट सेवा मेडल) केजे सिंह हाेंगे. आेटीए से एक साल की ट्रेनिंग पास कर टेक्निकल इंट्री काेर्स (टीइएस)-36 व स्पेशल कमिशंड काेर्स (एससीआे)-35 के जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हाे रहे हैं. पास आउट हाेनेवाले में टीइएस के वे कैडेट्स भी शामिल हैं, जिन्हाेंने एक साल गया आेटीए व तीन साल अन्य टेक्निकल आर्मी एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

गाैरतलब है कि गया आेटीए देश का तीसरा सैन्य प्रशिक्षण अकादमी है. पहला भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून व दूसरा अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में है. गया में सैन्य प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना 18 जुलाई 2011 काे हुई थी. इसकी विधिवत शुरुआत 14 नवंबर 2011 काे हुई थी. शनिवार की सुबह आेटीए में आठवीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरॉमनी का आयाेजन हाेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें