पासिंग आउट परेड व मैड के मुख्य अतिथि इस बार पश्चिमी आर्मी कमान के कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल (अति विशिष्ट सेवा मेडल) केजे सिंह हाेंगे. आेटीए से एक साल की ट्रेनिंग पास कर टेक्निकल इंट्री काेर्स (टीइएस)-36 व स्पेशल कमिशंड काेर्स (एससीआे)-35 के जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हाे रहे हैं. पास आउट हाेनेवाले में टीइएस के वे कैडेट्स भी शामिल हैं, जिन्हाेंने एक साल गया आेटीए व तीन साल अन्य टेक्निकल आर्मी एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
गाैरतलब है कि गया आेटीए देश का तीसरा सैन्य प्रशिक्षण अकादमी है. पहला भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून व दूसरा अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में है. गया में सैन्य प्रशिक्षण अकादमी की स्थापना 18 जुलाई 2011 काे हुई थी. इसकी विधिवत शुरुआत 14 नवंबर 2011 काे हुई थी. शनिवार की सुबह आेटीए में आठवीं पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरॉमनी का आयाेजन हाेगा.