7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन शक्षिकों के सहारे 250 स्टूडेंट्स का भवष्यि

तीन शिक्षकों के सहारे 250 स्टूडेंट्स का भविष्यफोटो: सनत -1,2,3,4 व 22हरिदास सेमिनरी इंटर कॉलेज में बदहाली का आलमसंवाददाता, गयाहरिदास सेमिनरी इंटर कॉलेज में 250 से अधिक विद्यार्थियों का भविष्य महज तीन शिक्षकों के सहारे है. 1982 में कॉलेज को सरकार के अधीन किया गया. कॉलेज की कमेटी को भंग कर जिला पदाधिकारी को अध्यक्ष […]

तीन शिक्षकों के सहारे 250 स्टूडेंट्स का भविष्यफोटो: सनत -1,2,3,4 व 22हरिदास सेमिनरी इंटर कॉलेज में बदहाली का आलमसंवाददाता, गयाहरिदास सेमिनरी इंटर कॉलेज में 250 से अधिक विद्यार्थियों का भविष्य महज तीन शिक्षकों के सहारे है. 1982 में कॉलेज को सरकार के अधीन किया गया. कॉलेज की कमेटी को भंग कर जिला पदाधिकारी को अध्यक्ष मनोनीत कर कॉलेज के संचालन का आदेश सरकार द्वारा जारी किया गया. इसके तत्कालीन कॉलेज कमेटी ने अधिग्रहण के विरोध में कोर्ट में याचिका दायर कर दी. मामला कोर्ट में जाने के बाद विभाग द्वारा भी शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसका खामियाजा पढ़ने वाले विद्यार्थी को उठाना पड़ रहा है. कॉलेज में तीन शिक्षक व तीन चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति है. लिपिक के पद पर एक की भी प्रतिनियुक्ति नहीं हो सकी है. इस कारण लिपिक का हर काम कॉलेज प्राचार्य व शिक्षक को करना होता है. कॉलेज में 11 वीं में 93 व 12 वीं में 160 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. कॉलेज के पास नौ एकड़ जमीन है, इसमें तीन एकड़ जमीन पर विद्यालय का भवन बनाया गया है. छह एकड़ जमीन में खेल परिसर है. लेकिन, आसपास के मोहल्ले से निकलनेवाली नालियों का पानी खेल परिसर में बहाता है. पूर्व जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर खेल परिसर में नगर निगम का कचरा डालकर उसे भरने का कार्य शुरू कराया गया, पर काम अधूरा ही रह गया. पूरे खेल परिसर में कूड़े का अंबार लग गया है. कॉलेज में लगता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ाकॉलेज की बाउंड्री जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इस कारण दिन भर कॉलेज के खेल परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. कॉलेज में तैनात सुरक्षा प्रहरी भी उन लोगों की के आगे लाचार दिखते हैं. प्राचार्य ने इस संबंध में कई बार संबंधित थाना को सूचना दी है, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्लस टू की पढ़ाई बंद करने के लिए विभाग को लिखा जायेगाशिक्षकों की संख्या देखते हुए कॉलेज में प्लस टू की पढ़ाई बंद करने के लिए विभाग को लिखा जायेगा. 2006 में न्यायालय के आदेश के बाद तत्कालीन जिला पदाधिकारी ने कॉलेज में बैठक कर विकास की नयी योजना तैयार की थी. कई बार वरीय अधिकारियों ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया. आश्वासन भी मिला, पर विकास नहीं हो सका. असामाजिक तत्वों के जमावड़ा को लेकर कई बार थाने को सूचित किया गया. शिक्षक बहाली के बिना कॉलेज में सुधार लाना असंभव है.. डॉ अशोक कुमार, प्राचार्य, हरिदास सेमिनरी इंटर कॉलेज . \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें