7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता कमांडो यादव की औरंगाबाद में हत्या

लापता कमांडो यादव की औरंगाबाद में हत्या फोटो- बोधगया 05- कमांडो यादव के परिजनों ने की आरोपित दयानंद के स्कॉर्पियो तोड़-फोड़़बोधगया 06 – स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिसबल. औरंगाबाद व बारुण थाने के सीमावर्ती क्षेत्र में एनएच-टू के किनारे पड़ा मिला शवबैजूबिगहा में परिजनों ने जलायी आरोपित की कार, स्कॉर्पियाे भी किया […]

लापता कमांडो यादव की औरंगाबाद में हत्या फोटो- बोधगया 05- कमांडो यादव के परिजनों ने की आरोपित दयानंद के स्कॉर्पियो तोड़-फोड़़बोधगया 06 – स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिसबल. औरंगाबाद व बारुण थाने के सीमावर्ती क्षेत्र में एनएच-टू के किनारे पड़ा मिला शवबैजूबिगहा में परिजनों ने जलायी आरोपित की कार, स्कॉर्पियाे भी किया क्षतिग्रस्त आरोपित के गेस्ट हाउस में जम कर तोड़-फोड़, बैजूबिगहा गांव में तनाव संवाददाता, बोधगयागत एक दिसंबर से गायब बैजूबिगहा गांव के वीरेंद्र यादव उर्फ कमांडो यादव की औरंगाबाद में हत्या कर दी गयी. शनिवार को बोधगया थाने की पुलिस व कमांडो यादव के परिजनों को पता चला कि औरंगाबाद के नगर थाने में एक व्यक्ति का शव रखा हुआ है. इसके बाद औरंगाबाद पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान कमांडो यादव के रूप में की. इसकी सूचना मिलते ही शनिवार की शाम बैजूबिगहा में कोहराम मच गया व परिजनों ने अपने पट्टीदार दयानंद यादव के भागलपुर मोड़ स्थित चांदनी गेस्ट हाउस में तोड़-फोड की और उसकी स्काॅर्पियो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने दयानंद यादव के इंडिगो कार को भी आग के हवाले कर दिया. बोधगया-दोमुहान रोड को जाम कर आवाजाही ठप कर दी. आक्रोशित परिजनों ने बैजूबिगहा स्थित दयानंद यादव के घर को भी घेर कर आग लगाने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंचे पुलिसबल ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. रात नौ बजे तक बैजूबिगहा गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. सिटी एसपी रविरंजन, डीएसपी रविशंकर प्रसाद, बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार, मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद व भारी संख्या में पुलिस बल बैजूबिगहा में कैंप करते रहे थे. वहीं, परिजन कमांडो यादव के शव के औरंगाबाद से आने का इंतजार कर रहे थे. गौरतलब है कि गत एक दिसंबर को कमांडो यादव के परिजनों ने बोधगया थाने में मामला दर्ज कराते हुए अपने ही पट्टीदार पर कमांडो यादव का अपहरण करने का आरोप लगाया था. कमांडो के अपहरण के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा था. गत गुरुवार की दोपहर कमांडो यादव के परिजनों ने गया-डोभी रोड को बोधगया दोमुहान के समीप सड़क को जाम कर दिया था. पुलिस द्वारा कमांडो यादव का पता लगाने व आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिये जाने के बाद जाम हटाया गया था. गला घोंट कर की गयी कमांडो की हत्याऔरंगाबाद नगर थाने से मिली जानकारी के अनुसार, कमांडो यादव की रस्सी से गला घोंट कर हत्या की गयी है. मंगलवार की रात में ही औरंगाबाद व बारुण थाने के सीमावर्ती क्षेत्र में एनएच-दो के किनारे कमांडो यादव की हत्या कर शव फेंक दिया गया था. बुधवार की अहले सुबह एनएच के कर्मचारियों ने घायल समझ कर कमांडो यादव को औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कमांडो यादव का शव औरंगाबाद नगर थाने में ही रखा गया. 72 घंटे बीत जाने के बाद शनिवार को जब कमांडो के शव को दफनाने की तैयारी चल ही रही थी कि बोधगया पुलिस व कमांडो यादव के परिजन ने थाने में पहुंच कर शव की पहचान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें