गया: फल्गु में बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को लेकर लोगों की नाराजगी को मेयर विभा देवी ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने फल्गु रिवर फ्रंट कॉरिडोर नाम से एक योजना का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके लिए उन्होंने गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट कॉरिडोर प्रोजेक्ट की मदद ली है.
उन्होंने बताया कि पिछले माह गुजरात में हुए ‘भारत के शहरीकरण’ विषय पर सेमिनार में भाग लेने का मौका मिला, जहां अहमदाबाद नगर निगम के साबरमती प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी मिली. मेयर ने बताया कि उसी तर्ज पर प्रोजेक्ट बनाने का काम चल रहा है. इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड की बैठक में प्रोजेक्ट पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा जायेगा.
क्या होगा इस प्रोजेक्ट में : मेयर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में फल्गु के दोनों ओर सड़क का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही जगह-जगह पर लोगों के बैठने के लिए पार्क व गाड़ियां खड़ी करने के लिए पार्किग की व्यवस्था होगी. नदी के दोनों ओर सड़क बनाने से पहले अंडर ग्राउंड नाले का निर्माण करा कर नाली के पानी को नदी में जाने से रोक दिया जायेगा.
मेयर ने बताया कि नदी के दोनों छोर पर सड़क बन जाने से बाहरी गाड़ियों को शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं रह जायेगी. इससे शहर में जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी. पूरे प्रोजेक्ट के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.
पार करनी होंगी कई बाधाएं : इस प्रोजेक्ट को लेकर कई समस्याएं भी आ सकती हैं. 200 करोड़ के इस प्रोजेक्ट को राज्य सरकार की मंजूरी मिलने पर ही सवाल है, क्योंकि अब तक की छोटी योजनाओं के प्रस्ताव को ही सरकार की मंजूरी नहीं मिल सकी है. इनमें शहर में दो जगह रोपवे, चिल्ड्रेन पार्क, चिड़िया घर जैसी कई योजनाएं शामिल हैं. दूसरी समस्या भी छोटी नहीं है-नदी के दोनों छोर पर सड़क, पार्क बनाने से पहले नदी के दोनों छोर के अतिक्रमण को हटाना पड़ेगा. यह राज्य सरकार व जिला प्रशासन दोनों के लिए बड़ी चुनौती होगी.