बोधगया: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में प्रवेश करने के लिए अब टिकट लेना होगा. बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) ने शुक्रवार से यह नयी व्यवस्था शुरू कर दी. श्रद्धालु अब बगैर टिकट मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.
हालांकि, इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. लेकिन, प्रवेश द्वार पर तैनात संतरी टिकट की जांच करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति देंगे. देशी सैलानियों व श्रद्धालुओं के लिए गुलाबी व विदेशियों के लिए हरे रंग का टिकट रखा गया है.
प्रवास तक रहेगा वैध
मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले नि:शुल्क टिकट की व्यवस्था के पीछे एक उद्देश्य यह भी है कि हर दिन कितने देशी व विदेशी कितने श्रद्धालु मंदिर में आते हैं, जिसका सही आंकड़ा मिल सकेगा. बीटीएमसी कार्यालय के सहायक गजेंद्र कुमार ने बताया कि एक बार टिकट लेने के बाद श्रद्धालु जब तक बोधगया प्रवास पर रहेंगे, दोबारा नहीं लेना होगा. उसी टिकट को दिखा कर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे. शुक्रवार को इसकी शुरुआत बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी, सदस्य डॉ राधाकृष्ण मिश्र व डॉ अरविंद कुमार सिंह की मौजूदगी में सिक्किम सरकार के सेवानिवृत्त वित्त सचिव केएन भोटिया को पहला टिकट देकर की गयी. इसके बाद सभी को टिकट दिया जाने लगा.