27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन पर आज का आरक्षण आज

जंकशन पर आज का आरक्षण आज सुबह साढ़े चार बजे से ही खिड़की नंबर चार से मिल रहा टिकटचारों राजधानी समेत अप-डाउन के 35 एक्सप्रेस ट्रेनों में सीट उपलब्ध होने की स्थिति में मिल रहा आरक्षणफोटो-संवाददाता,गयागया जंकशन से होकर चलनेवाली अप व डाउन की चारों राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 35 अन्य ट्रेनों के लिए आरक्षण […]

जंकशन पर आज का आरक्षण आज सुबह साढ़े चार बजे से ही खिड़की नंबर चार से मिल रहा टिकटचारों राजधानी समेत अप-डाउन के 35 एक्सप्रेस ट्रेनों में सीट उपलब्ध होने की स्थिति में मिल रहा आरक्षणफोटो-संवाददाता,गयागया जंकशन से होकर चलनेवाली अप व डाउन की चारों राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 35 अन्य ट्रेनों के लिए आरक्षण काउंटर से आज का सामान्य आरक्षण प्रणाली के तहत टिकट मिलना शुरू हो गया. इसके तहत जिस दिन यात्रा करनी है, उस दिन उक्त ट्रेनों में सीट उपलब्ध होने पर आरक्षण मिल जायेगा. गया जंकशन पर इस प्रकार की सुविधा शुरू होने से एक अंतराल के बाद यात्रा करनेवाले लोगों व व्यवसायियों में खुशी है. इन सभी ट्रेनों में आरक्षण लेने के लिए हर सुबह साढ़े चार बजे से ही चार नंबर आरक्षण खिड़की खुल जा रही है. एरिया ऑफिसर संदीप कुमार के निर्देश पर आरक्षण काउंटर के पास एक बोर्ड भी लगाया गया है, जहां चार नंबर की खिड़की पर तीन शिफ्टों में सुबह 04.30 से 10.30 बजे, 10.45 से शाम 4.45 बजे व शाम पांच बजे से 11 बजे रात तक लोगों को सुविधा देने संबंधी जानकारी लिखी गयी है.रेल सूत्रों के अनुसार, जिन ट्रेनों में आरक्षण चार्ट निकलने के बाद भी आरक्षित सीटें बच जाती हैं और चार्ट निकले के बाद किसी यात्री द्वारा टिकट कैंसल करवाने पर आरक्षण सीट बचती है, तो इस स्थिति में आज का सामान्य आरक्षण के तहत टिकट मिल सकता है.जिनमें है विशेष सुविधागया जंकशन से खुलनेवाली गया-नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, गया-मद्रास एक्सप्रेस, गया- कामख्या एक्सप्रेस व गया-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस व गया-हावड़ा एक्सप्रेस में विशेष सुविधा है.जिन गाड़ियों में लागू है आज का आरक्षणहावड़ा-नयी दिल्ली कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस(12301)नयी दिल्ली – हावड़ा कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस(12302)सियालदह-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस(12313)नयी दिल्ली -सियालदह राजधानी एक्सप्रेस(12314)भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस(22811)नयी दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस(22812)भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस(22823)नयी दिल्ली- भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस(22824)रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस(12439)नयी दिल्ली- रांची राजधानी एक्सप्रेस(12440)हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस(13009)देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस(13010)हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस(12307)सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस(12987)रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस(12365)गया-हावड़ा एक्सप्रेस(13024)पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस(12801)नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस(12802)हावड़ा- नयी दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस(12381)नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस(12382)गया-नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस(12397)गया-कामाख्या एक्सप्रेस(15619)टाटानगर-अमृतसर जालियावाला बाग एक्सप्रेस(18103)हटिया-आंनद विहार ट्रर्मिनल झारखंड एक्सप्रेस(12817)पुरी-नयी दिल्ली नंदन कानन एक्सप्रेस(12815)नई दिल्ली-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस(12816)पुरी-नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस(12875)नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस(12876)गया-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ(22409)गया-मद्रास अगमोर एक्सप्रेस(12389)ग्वालियर-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस(12176)मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस(12178)इंदौर -हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस(22911)नयी दिल्ली-भुवनेश्वर सुपर एक्सप्रेस(22806)जंकशन से राजधानी समेत 35 महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का करेंट रिजर्वेशन टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे यात्री, जिन्हें आज सफर करना है, उन्हें उसी दिन की राजधानी सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन चार्ट निकलने के बाद सीट बच जाने की स्थिति में सीट दी जा रही है. इसके लिए सुबह से ही एक स्पेशल खिड़की खाेल दी जा रही है.लालबाबू, मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक, गया (जनरल)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें