बिजली के लिए शुरू होगा आंदोलन : विधायकबकरौर व ढ़ूंगेश्वरी में हर वक्त बिजली बहाल करने की मांगफोटो :बोधगया 3: पत्रकाराें से बात करते कुमार सर्वजीत.संवाददाता, बोधगयाबोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया के साथ ही बकरौर व ढ़ूंगेश्वरी भी बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उक्त दोनों स्थलों पर बिजली की स्थित बदतर है. विधायक ने मोचारिम में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कहा कि इंडिया पावर द्वारा अगर दो महीने के अंदर बकरौर व ढ़ूंगेश्वरी में बिजली को बोधगया से नहीं जोड़ा गया, तो कंपनी के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले पर विधानसभा में भी मामला उठाया जायेगा. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि फतेहपुर व टनकुप्पा क्षेत्र के गांवों में बिजली सेवा बहाल करने के लिए गाड़े जा रहे पोल व तार के लिए गांव वालों से संबंधित कंपनी के लोगों द्वारा पैसे वसूलने की शिकायत मिल रही है. निर्धारित समय में काम भी पूरा नहीं किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि अगले दो महीने में टनकुप्पा व फतेहपुर क्षेत्र के लोगों के साथ बिजली के पोल लगाने वाले कंपनी के खिलाफ सड़कों पर उतरने का कार्यक्रम रखा गया है. विधानसभा में भी इस मामले को उठाया जायेगा.
BREAKING NEWS
बिजली के लिए शुरू होगा आंदोलन : विधायक
बिजली के लिए शुरू होगा आंदोलन : विधायकबकरौर व ढ़ूंगेश्वरी में हर वक्त बिजली बहाल करने की मांगफोटो :बोधगया 3: पत्रकाराें से बात करते कुमार सर्वजीत.संवाददाता, बोधगयाबोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया के साथ ही बकरौर व ढ़ूंगेश्वरी भी बौद्ध श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement