11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू सेंटर को मिलेंगे जरूरी संसाधन

इग्नू सेंटर को मिलेंगे जरूरी संसाधनफोटो: इग्नू इंडक्शन मीट का. व पांच विद्यार्थियों का .इग्नू के इंडक्शन मीट को गया कॉलेज के प्राचार्य ने किया संबोधित, कहाकहा- सेंटर को उपलब्ब्ध कराये जायेंगे अतिरिक्त क्लासरूमसंवाददाता, गयाबिहार के सबसे उत्कृष्ट इग्नू सेंटरों में गिने जानेवाले गया कॉलेज के इग्नू सेंटर को जरूरी संसाधनों के अलावा अतिरिक्त क्लासरूम […]

इग्नू सेंटर को मिलेंगे जरूरी संसाधनफोटो: इग्नू इंडक्शन मीट का. व पांच विद्यार्थियों का .इग्नू के इंडक्शन मीट को गया कॉलेज के प्राचार्य ने किया संबोधित, कहाकहा- सेंटर को उपलब्ब्ध कराये जायेंगे अतिरिक्त क्लासरूमसंवाददाता, गयाबिहार के सबसे उत्कृष्ट इग्नू सेंटरों में गिने जानेवाले गया कॉलेज के इग्नू सेंटर को जरूरी संसाधनों के अलावा अतिरिक्त क्लासरूम भी उपलब्ध कराये जायेंगे. गया कॉलेज में बेहतर शिक्षक व संसाधनों की कमी नहीं है. जरूरत है इच्छाशक्ति को कार्यरूप प्रदान करने की. ये बातें गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमसुल इसलाम ने कहीं. वह शुक्रवार को इग्नू के जनवरी 2015 बैच के विभिन्न कोर्सों के विद्यार्थियों के इंडक्शन मीट को संबोधित कर रहे थे. गया कॉलेज के मानविकी भवन के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित इंडक्शन मीट में डॉ शमसुल इसलाम ने कहा कि कॉलेज के शिक्षकों को दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में गेस्ट फैकल्टी के रूप में आमंत्रित किया जाता है. कॉलेज के फिजिक्स लैब को सीयूएसबी द्वारा भाड़ा पर लिया गया है. कॉलेज के संसाधनों से दूसरे संस्थान के बच्चे लाभ उठा रहे हैं. यहां के छात्र शिक्षा ग्रहण करने की इच्छाशक्ति को जागृत करें. कॉलेज प्रशासन उनके साथ हैं. कार्यक्रम में इग्नू के बिहार काउंसिलर सह मगध विश्वविद्यालय के राजनीतिशास्त्र के प्राध्यापक डॉ मोहम्मद इफ्तकार खान ने कहा कि इग्नू निचले स्तर व किसी कारणवश पढ़ाई से वंचित रह गये स्टूडेंट्स व आम लोगों को शिक्षा ग्रहण करने का मौका दे रही है. बिहार राज्य की साक्षरता में गया जिला प्रथम स्थान पर है. इसमें इग्नू का महत्वपूर्ण योगदान है. गया कॉलेज इग्नू सेंटर के को-ऑर्डिनेटर डॉ रामविलास सिंह ने इग्नू कोर्सों व सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में इंडक्शन मीट में आये स्टूडेंट्स को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि सेंटर में अभी तक 2200 विद्यार्थियों का नामांकन लिया गया है. इस मौके पर चीफ काउंसिलर डॉ एबी सिंह, सहायक को-ऑर्डिनेटर डॉ अश्विन कुमार, डॉ किशोर कुमार, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ अन्नपूर्णा देवी, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार व डॉ रामविजय शर्मा भी मौजूद रहे. जिन कोर्सों के लिए जारी है नामांकन स्नातक में कला (सभी विषय), वाणिज्य, सामाजिक कार्य व पर्यटन अध्ययन, स्नातकोत्तर में लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी, अंगरेजी, इतिहास, रूरल डेवलेपमेंट, टूरिज्म स्टडी, कॉमर्स एंड कॉमर्स फाइनांस और टैक्सेशन विकास व विस्तार में नामांकन जारी है. डिप्लोमा स्तर में ग्राम विकास, आपदा प्रबंधन, पर्यटन अध्ययन, विस्तार एवं विकास व अनुवाद के साथ प्रमाण पत्र कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय गणित शिक्षण, भोजन व पोषाहार, पर्यटन अध्ययन, सूचना प्रोद्योगिकी, पर्यावरण अध्ययन, एआइवी व परिवार शिक्षा, द्वितीय भाषा के रूप में अंगरेजी शिक्षण व मार्गदर्शन प्रमाण पत्र कोर्स में भी एडमिशन जारी है. इन कोर्सों के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ 30 नवंबर तक और 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. इग्नू में जारी रखेंगे आगे की पढ़ाई सामान्य पाठ्यक्रम में तीन साल से एमकॉम में नामांकन के लिए विभिन्न कॉलेजों में आवेदन कर रही थी, पर किसी कॉलेज में नामांकन नहीं हो सका. आगे पढ़ाई जारी रखने के लिए इग्नू में नामांकन करायी हूं.श्वेता मिश्रकॉलेजों के पीजी विभाग में सभी जगह सीट फुल हो गयी. पढ़ाई छूटने के डर से इग्नू में नामांकन लिया हूं. सेंटर आकर यहां के शिक्षकों के व्यवहार से ऐसा लगा कि कॉलेज व विश्वविद्यालय से इग्नू का माहौल है. इस कारण यहां नामांकन लिया.आदित्य कुमार निरालातीन साल पहले स्नातक करने के बाद पीजी में नामांकन के लिए विभिन्न कॉलेजों व विश्वविद्यालय में आवेदन किया, पर नामांकन नहीं मिल सका. इग्नू व सामान्य कोर्स की महत्ता बराबर है. इस कारण इग्नू में नामांकन लेकर पढ़ाई जारी रखने का निर्णय लिया हूं.ऐश्वर्या वर्णवालशिक्षक पद पर कार्यरत हूं, इसलिए सामान्य कोर्स के लिए नामांकन नहीं कर सकती. कॉलेजों में नामांकन लेने के बाद क्लास करने की बाध्यता होती है. इग्नू में क्लास स्कूल के बाद या छुट्टी के दिनों में चलाया जाता है. इग्नू से नौकरी करते हुए आगे की पढ़ाई पूरी की जा सकती है. अर्चना सिंहव्यावसायिक कोर्सों की पढ़ाई जारी रख कर वर्ष के अंतर पर इग्नू से सामान्य शिक्षा जारी रखने में कोई परेशानी नहीं होती. गया कॉलेज इग्नू सेंटर में अन्य जगहों की अपेक्षा काउंसेलिंग व स्टडी मटेरियल की बेहतर व्यवस्था है. इसलिए विद्यार्थी यहां का रुख करते हैं. रेशमा कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें