11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए जज्बा व प्रेरणा जरूरी : करिंदकर

सफलता के लिए जज्बा व प्रेरणा जरूरी : करिंदकरफोटो- बोधगया 01- प्रतियोगिता में अव्वल आये खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते पदाधिकारी.02-रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.03-दौड़ में शामिल खिलाड़ी. 04- प्रतियोगिता के दौरान मंच पर बैठे अतिथि.मगध विश्वविद्यालय के स्टेडियम में डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट का हुअा समापन डीएवी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से जीता अतिथियों […]

सफलता के लिए जज्बा व प्रेरणा जरूरी : करिंदकरफोटो- बोधगया 01- प्रतियोगिता में अव्वल आये खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते पदाधिकारी.02-रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे.03-दौड़ में शामिल खिलाड़ी. 04- प्रतियोगिता के दौरान मंच पर बैठे अतिथि.मगध विश्वविद्यालय के स्टेडियम में डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट का हुअा समापन डीएवी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से जीता अतिथियों व खिलाड़ियों का दिलसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) के स्टेडियम में गुरुवार को डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट का रंगारंग कार्यक्रमों के बीच समापन हुआ. समापन समारोह में सफल प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आयकर उपायुक्त सौरभ कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले भी डीएवी के स्पाेर्ट्स मीट में शिरकत की है, पर इस वर्ष व्यवस्था में पहले की अपेक्षा सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि डीएवी बच्चों को विद्यालय स्तर से ही खेल के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, जो अच्छी बात है. उन्होंने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर करने की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर डीएवी, भागलपुर जोन के क्षेत्रीय निदेशक कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि आप सभी खिलाड़ी बिहार के दूत के रूप में राष्ट्रीय स्तर के खेलकूद में शामिल होने जा रहे हैं. उन्हें पूरी उम्मीद है कि आप लोग अपना जलवा बिखेरते हुए बिहार का मान बढ़ायेंगे. इंडिया पावर के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी श्रीरंग करिंदकर ने कहा कि वैदिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक व पश्चात्य शिक्षा में समन्वय बना कर डीएवी शिक्षा प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि सफलता शून्य से ही शुरू होती है, सिर्फ जज्बा व प्रेरणा भरने की जरूरत होती है. इस दौरान विभिन्न डीएवी स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से खिलाडियों व अतिथियों का मन मोह लिया. समापन समारोह में वयोवृद्ध साहित्यकार गोवर्द्धन प्रसाद सदय, वरीय अधिवक्ता शिववचन सिंह, समाजसेवी गीता देवी, इंडिया पावर के एजीएम राकेश रंजन व अन्य लोग भी मौजूद थे. खेलकूद समन्वयक सह डीएवी, मेडिकल शाखा के प्राचार्य एके जना ने खेल से जुड़े सभी ऑफिशियल्स, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों व अन्य छात्र-छात्राओं को जोनल स्पाेर्ट्स मीट की सफलता के लिए बधाई दी. उल्लेखनीय है कि जोनल स्पोर्ट्स मीट में बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, उतर प्रदेश व सिक्किम से डीएवी के करीब 1500 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें