27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी महोत्सव में कम पहुंचे किसान

रबी महोत्सव में कम पहुंचे किसानवैज्ञानिक तरीके से रबी फसल की खेती करने का दिया गया प्रशिक्षणप्रतिनिधि, कोंचकोंच प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में बुधवार को कुव्यवस्था के बीच रबी महोत्सव का अायोजन किया गया. महोत्सव में काफी कम संख्या में किसान पहुंचे थे. इस दौरान किसानों को वैज्ञानिक तरीके से रबी फसल […]

रबी महोत्सव में कम पहुंचे किसानवैज्ञानिक तरीके से रबी फसल की खेती करने का दिया गया प्रशिक्षणप्रतिनिधि, कोंचकोंच प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रखंड कृषि कार्यालय में बुधवार को कुव्यवस्था के बीच रबी महोत्सव का अायोजन किया गया. महोत्सव में काफी कम संख्या में किसान पहुंचे थे. इस दौरान किसानों को वैज्ञानिक तरीके से रबी फसल की खेती करने का प्रशिक्षण दिया गया. महागंठबंधन के नेताओं ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर दलालों से घिरे रहने का आरोप लगाया है. वहीं, कार्यक्रम का उद्घाटन करने आये उपप्रमुख किशोर कुमार ने बीडीओ की अनुपस्थिति पर पर नाराजगी जतायी. राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार पासवान ने कहा कि जब प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा महागंठबंधन में शामिल दलों के प्रखंड अध्यक्षों को ही सूचित नहीं किया गया, तो किसानों तक रबी महोत्सव की सूचना कैसे पहुंचेगी. युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुजीत यादव ने आरोप लगाया कि कृषि पदाधिकारी दलालों से घिरे हैं. वह सरकार को बदनाम करने में लगे हैं, जो कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार शांडिल्य ने बताया कि रबी महोत्सव आयोजित करने की जानकारी जिला मुख्यालय से एक पूर्व ही प्राप्त हुई थी. इस कारण किसानों व संबद्ध लोगों को विधिवत सूचना नहीं दी गयी. मंझियावां के पूर्व मुखिया का निधनकोंच. मझियावां पंचायत के पूर्व मुखिया सह बिजहरी गांव के राजाराम यादव का निधन बुधवार को लंबी बीमारी के कारण हो गया. उनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया. श्री यादव ने 22 वर्षों तक मुखिया के रूप में मझियावां पंचायत का नेतृत्व किया था. उनके निधन पर उपप्रमुख किशोर कुमार यादव, अजय यादव, मोहन यादव व सुजीत यादव ने शाेक संवेदना व्यक्त की है. उपप्रमुख ने कहा कि श्री यादव एक कर्मठ व व्यवहार कुशल नेता थे.कोंच में मतदाता सूची विखंडन का कार्य शुरू कोंच. प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव-2016 की तैयारी के तहत 18 पंचायतों में वार्डवार मतदाता सूची के विखंडन का कार्य शुरू हो गया है. इस कार्य को संपन्न करने के लिए सभी पंचायत सचिवों को लगाया गया है. गत विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची के आधार पर मतदाता सूची विखंडन का कार्य किया जा रहा है. पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि विलोपित मतदाताओं के नाम किसी भी स्थिति में मतदाता सूची में नहीं जोड़े जाने चाहिए और सही मतदाताओं के नाम भी नहीं छूटने चाहिए. प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सभी पंचायत सचिवों को समय से पहले त्रुटिरहित कार्य पूरा करने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें