अधिकारियों के निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकछात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी नगण्य अधिकारियों ने बनायी रिपोर्ट, डीएम को सौंपने की तैयारीप्रतिनिधि, टिकारी/खिजरसरायबीडीओ आबिद हुसैन व सीओ विद्यानंद झा ने नगर पंचायत के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक अनुपस्थित मिले. एक शिक्षक मेडिकल लीव पर व पांच शिक्षक उपस्थित पाये गये. विद्यालय में नामांकित 346 विद्यार्थियों में 141 ही उपस्थित पाये गये. प्राथमिक विद्यालय, कसिमा में एक शिक्षक अनुपस्थित मिले.वहीं दूसरी ओर सीओ ने बताया कि टाउन मध्य विद्यालय व नगरपालिका मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया. टाउन मध्य विद्यालय में 12.15 बजे तक हाजिरी नहीं ली गयी थी. पूछने पर बताया गया कि मध्याह्न भोजन के बाद दो बजे विद्यार्थियों की हाजिरी ली जाती है. नगरपालिका मध्य विद्यालय में सबकुछ सामान्य दिखा. निरीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जा रही है. नीमचक बथानी के एसडीआे राधाकांत ने प्राेजेक्ट शिवा कन्या उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. इसमें प्राचार्य अर्जुन सिंह सहित छह शिक्षक गायब पाये गये. उनकी छुट्टी संबंधित आवेदन भी नहीं थे. अधिकारियों ने यशवंत उच्च विद्यालय का भी निरीक्षण किया. स्थिति सामान्य नजर आयी. इसके साथ ही, आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 55 से 60 का भी निरीक्षण किया गया.केंद्र संख्या 60 में बेलवां केंद्र पर गंदगी का अंबार मिला. यह केंद्र गाेशाला में चल रहा था. बच्चाें के बीच टीएचआर का वितरण भी निर्धारित मात्रा में नहीं किया जा रहा था. स्कूलाें व आंगनबाड़ी केंद्र अनियमितता की रिपाेर्ट डीएम काे भेजी गयी. बीडीआे रितेश कुमार ने बताया मिडिल स्कूल, तेतारपुर में 249 में मात्र 69 ही छात्र उपस्थित मिले. प्राथमिक विद्यालय, बेलदारी में 87 में 40 बच्चे उपस्थित मिले. रजिस्टर भी लिखे नहीं थे. दाेनाें स्कूलों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
अधिकारियों के निरीक्षण में गायब मिले शक्षिक
अधिकारियों के निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकछात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी नगण्य अधिकारियों ने बनायी रिपोर्ट, डीएम को सौंपने की तैयारीप्रतिनिधि, टिकारी/खिजरसरायबीडीओ आबिद हुसैन व सीओ विद्यानंद झा ने नगर पंचायत के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया. बीडीओ ने बताया कि मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक अनुपस्थित मिले. एक शिक्षक मेडिकल लीव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement