बोधगया: मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कोसिला गांव में शनिवार की शाम हुई मारपीट की घटना में नामजद दो आरोपितों- नीरज पांडे व धीरज पांडे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन पर बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी के परिजनों से मारपीट का आरोप है. विधायक के पुत्र रूपक कुमार ने इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
दूसरी ओर, इसी मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी कोसिला गांव के विजय पांडे ने विधायक के बेटों व भतीजे को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया है. सोमवार को मामला दर्ज कराने को लेकर कोसिला गांव के कई लोग थाने पर आये और पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए उनकी तरफ से भी मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिये.
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश अरुण ने बताया कि इनकी एफआइआर भी दर्ज करने के साथ ही इस मामले से संबंधित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. याद रहे कि विगत शनिवार की रात कोसिला गांव में स्थानीय लोगों और विधायक के परिजनों बीच झड़प हो गयी थी, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हो गये थे. इस घटना के चलते गांव में भारी तनाव की स्थिति व्याप्त है.