23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

.तो स्कूलों में फिर होगा हंगामा !

गया: प्रदेश के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों से पोशाक व छात्रवृत्ति और उच्च विद्यालयों से साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों की सूची भेजी जा चुकी है. राज्य सरकार ने भी इन योजनाओं के रुपये छात्र-छात्राओंको जल्द देने के लिए तैयारी कर ली है. प्रदेश में 15 से 30 दिसंबर के बीच योजनाओं […]

गया: प्रदेश के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों से पोशाक व छात्रवृत्ति और उच्च विद्यालयों से साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों की सूची भेजी जा चुकी है. राज्य सरकार ने भी इन योजनाओं के रुपये छात्र-छात्राओंको जल्द देने के लिए तैयारी कर ली है. प्रदेश में 15 से 30 दिसंबर के बीच योजनाओं के रुपये बांटे जायेंगे. पर, योजनाओं के रुपये वितरण को लेकर कई स्कूलों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी व शिक्षक डरे हुए हैं.

उनके डर का कारण भी लाजिमी है, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष 2012-13 के योजनाओं के रुपये वितरण के दौरान पिछले जनवरी माह में स्कूलों में योजनाओं से वंचित छात्रों व उनके अभिभावकों ने काफी हंगामा किया था. इस दौरान शिक्षकों पर रोड़ेबाजी भी हुई थी. कई स्कूलों का मामला थाने तक पहुंच गया था. कई स्कूलों में पुलिस सुरक्षा में रुपये बांटे गये थे. यही बातें अब भी शिक्षकों के जेहन में है, जिससे वे लोग डरे हुए हैं.

शिक्षकों की मजबूरी
शिक्षकों की मजबूरी यह है कि जिन छात्र-छात्रओं की उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक नहीं है, उनका नाम योजनाओं के लाभान्वितों की सूची में नहीं शामिल कर सकते. ऐसी स्थिति में जो विद्यार्थी लाभ से वंचित हो जाते हैं, वह चुप नहीं बैठते और इसमें उनके अभिभावकों भी साथ देते हैं. इस कारण स्कूलों में काफी हंगामा हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें