बालू की ओवरलोडिंग के विरोध में सड़क जाम फोटो–3,4 – ओवरलोडेड बालू ट्रकों को रोक कर सड़क जाम करते लोग.बालू के ठेकेदार व पुलिस-प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी भीओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन से खराब हो रही शेरघाटी-चेरकी सड़कप्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी प्रखंड क्षेत्र में हो रहे बालू की ओवरलोडिंग से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार को शेरघाटी-चेरकी मार्ग को कमात गांव के पास करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बालू के ठेकेदार व पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. जानकारी के अनुसार, शेरघाटी के उचिरवां व राजाबिगहा गांव के पास मोरहर नदी से चौबीसों घंटे बालू का उठाव किया जा रहा है और ट्रकों के जरिये अन्य प्रदेशोें में भेजा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि दिन-रात ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन से सड़क खराब हो गयी है. पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. राजाबिगहा गांव के घरों में धूल ही धूल नजर आती है. सड़क के किनारे अन्य गांवों का भी कमोवेश यहीं हाल है. ओवरलोडिंग से शेरघाटी-चेरकी रोड गड्ढे में तब्दील हो गया है. ओवरलोडेड ट्रकों के कारण आये दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों का परिचालन हो रहा है. इधर, सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा. ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों की बुलाने की मांग पर अड़े थे. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने जाम को हटवा कर वाहनों की आवाजाही शुरू करवायी.एक सप्ताह पूर्व भी लोगों ने किया था प्रदर्शनकरीब एक सप्ताह पहले भी ग्रामीणों ने पलकिया घाट के पास मोरहर नदी से बालू उठाव को लेकर हंगामा किया था. ग्रामीणों का कहना था कि बालू उठाव से नदी में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. आये दिन नदी में बने गड्ढे में डूबने से लोगों की जान जा रही है. इसके अलावा क्षेत्र में पानी का लेयर भी नीचे जा रहा है. इस कारण पेयजल संकट उत्पन्न होने का खतरा बन गया है.
बालू की ओवरलोडिंग के विरोध में सड़क जाम
बालू की ओवरलोडिंग के विरोध में सड़क जाम फोटो–3,4 – ओवरलोडेड बालू ट्रकों को रोक कर सड़क जाम करते लोग.बालू के ठेकेदार व पुलिस-प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी भीओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन से खराब हो रही शेरघाटी-चेरकी सड़कप्रतिनिधि, शेरघाटीशेरघाटी प्रखंड क्षेत्र में हो रहे बालू की ओवरलोडिंग से नाराज स्थानीय ग्रामीणों ने रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement