खुरार उच्च विद्यालय में चोरीफोटो- रोहित कुमार एक से चार तक – स्कूल में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान.पांच कंप्यूटर सेट व अन्य सामान ले गये चोरस्कूल में अक्सर होती है चोरी की घटनाएं : शिक्षकप्रधानाध्यापक ने डीइओ से की बाउंड्री बनाने की मांग संवाददाता, गयानगर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय, खुरार के कंप्यूटर कक्ष का ताला तोड़ कर गुरुवार की देर रात चोरों ने कई कंप्यूटर सेट समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. चोरों ने पांच मॉनीटर, पांच माउस, चार की-बोर्ड, एक यूपीएस, तीन स्पिकर, एक वेब कैमरा व एक प्रिंटर समेत तार ले गये. हालांकि, चोर कंप्यूटर कक्ष में लगे कीमती टीवी को लेकर नहीं गये. चोर कंप्यूटर कक्ष के दरवाजे की कुंडी काट कर अंदर घुसे थे. प्राचार्य के आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.प्रधानाध्यापक डॉ प्रह्लाद सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह स्कूल खोलने के दौरान स्कूल में चोरी का पता चला. चोर पांच कंप्यूटर सेट व अन्य सामान ले गये हैं. उन्हाेंने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीपीओ) व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समेत मगध मेडिकल थाने को स्कूल में चोरी की सूचना दी है. शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में अक्सर चोरी की घटनाएं हाेती रहती हैं. कुछ माह पहले भी चोरों ने विद्यालय में लगाये गये तार की चोरी की ली थी. कमरे का दरवाजे व खिड़की टूटे होने पर स्कूल में चोरी आम बात है. प्रधानाध्यापक ने डीइओ से विद्यालय की बाउंड्री व कमरों के दरवाजे व खिड़कियों की मरम्मत कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि बाउंड्री के अभाव में चोरी की घटना होते रहती है और मवेशी भी स्कूल परिसर में घुस कर मैदान को गंदा कर देते हैं.
खुरार उच्च वद्यिालय में चोरी
खुरार उच्च विद्यालय में चोरीफोटो- रोहित कुमार एक से चार तक – स्कूल में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान.पांच कंप्यूटर सेट व अन्य सामान ले गये चोरस्कूल में अक्सर होती है चोरी की घटनाएं : शिक्षकप्रधानाध्यापक ने डीइओ से की बाउंड्री बनाने की मांग संवाददाता, गयानगर प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय, खुरार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement