7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिजरसराय के छठ घाटों पर रही भीड़

खिजरसराय के छठ घाटों पर रही भीड़प्रतिनिधि, खिजरसरायखिजरसराय प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ पर्व समाप्त हो गया. केनी सूर्य मंदिर घाट, छोटी औगारीधाम, अइमा पोखर व मकसूदपुर तालाब सहित अन्य स्थानों पर छठव्रतियों की भारी भीड़ देखी गयी. वहीं, बेलाडीह में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र […]

खिजरसराय के छठ घाटों पर रही भीड़प्रतिनिधि, खिजरसरायखिजरसराय प्रखंड क्षेत्र में उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ छठ पर्व समाप्त हो गया. केनी सूर्य मंदिर घाट, छोटी औगारीधाम, अइमा पोखर व मकसूदपुर तालाब सहित अन्य स्थानों पर छठव्रतियों की भारी भीड़ देखी गयी. वहीं, बेलाडीह में स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही. खिजरसराय छठ पूजा समिति की तरफ से चाय, बिस्कुट, स्वच्छ पानी व नीबू पानी से छठ व्रतियों की सेवा की गयी. जज्बा केंद्र, खिजरसराय बाजार व वसनबिगहा के नवयुवकों की टोलियों द्वारा सड़कों की सफाई की गयी. छोटी औगारीधाम में सीताराम यादव द्वारा छठ व्रतियों के लिए खास व्यवस्था की गयी थी. उधर, युवा खेल समिति, शिवनगर द्वारा छोटी औगारीधाम में छठ व्रतियों में नारियल व अगरबत्ती सहित अन्य पूजा सामग्री का वितरण किया गया. हर घाट पर लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी. हर जगहों पर प्रशासन मुस्तैद दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें