राजग की हार स्वीकार, जनता को बधाई : अरविंदसंवाददाता, गयाअतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कुंती देवी से हारने के बाद लोजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह ने कहा कि वह राजग की हार स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र की जनता को बधाई दी. कहा कि पहली बार चुनाव लड़ने का अनुभव हुआ. उन्होंने कहा कि अतरी का विकास नहीं हुआ है. इस क्षेत्र के करीब 25 हजार लाेग कुएं का पानी पीते हैं. वहां अब भी 200 से ज्यादा कुएं हैं. कुआं भी साफ नहीं है, गंदे पानी को छान कर पिया जाता है. कई जगहों पर माेबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है. यह क्षेत्र नदियाें से घिरा है. सिंचाई के साधनाें का घाेर अभाव है. अतरी में काफी सरकारी जमीनें हैं, जहां कई बड़े प्लांट व पावर ग्रिड लगाये जा सकते हैं. उन्हाेंने बताया कि वर्षाें से एक ही परिवार के सदस्य के प्रतिनिधित्व करने के कारण क्षेत्र का यह हाल है. विकास के नाम पर ठेकेदारी, नाली, गली का काम कराना ही उनकी समझ में है. अब भी क्षेत्र की बड़ी आबादी जाे दलित, महादलिताें की है, झुग्गी, झाेपड़ी में रहती है. खुले आसमान के नीचे जीवनयापन करने काे विवश हैं.
BREAKING NEWS
राजग की हार स्वीकार, जनता को बधाई : अरविंद
राजग की हार स्वीकार, जनता को बधाई : अरविंदसंवाददाता, गयाअतरी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी कुंती देवी से हारने के बाद लोजपा प्रत्याशी अरविंद सिंह ने कहा कि वह राजग की हार स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र की जनता को बधाई दी. कहा कि पहली बार चुनाव लड़ने का अनुभव हुआ. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement