गया: दीपावली की पूर्व संध्या पर सेकेंडरी दिल्ली पब्लिक स्कूल (एसडीपीएस), मुस्तफाबाद में बच्चों को पटाखा फोड़ने के लिए टिप्स दिये गये. इस दौरान डॉ शक्ति कुमार ने दीपावली की जिक्र करते हुए बताया कि भगवान राम जब 14 वर्षो के वनवास बाद अयोध्या लौटे थे तब लोगों ने पटाखे फोड़ कर व दीप जला कर स्वागत किया था, तब से आज तक यह उत्सव रूपी त्योहार मनाया जाता है.
शिक्षक अबू फैसल रहमानी ने बच्चों को पटाखे फोड़ने में सावधानी बरतने की सलाह दी. हाथ में लेकर पखाने न फोड़ने व संयोग से पटाखों की आग से जल जाने पर तुरंत ठंडे पानी से धोकर व जले स्थान पर टुथ पेस्ट लगाने की बात कही. उन्होंने उस वक्त ढीला कपड़ा पहनने से मना भी किया है.
बच्चों को पटाखों से निकलने वाले गैस के कारण पर्यावरण को होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी गयी. बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता भी करायी गयी. प्रतियोगिता में वर्ग छह-बी के आकाश ग्रुप प्रथम, मेघा ग्रुप दूसरे, गुड़िया ग्रुप तीसरे स्थान पर व प्राची ग्रुप चौथे स्थान पर रहे. कार्यक्रम में प्राचार्या एमजी विलियम, आफरीन परवीन, सुरजीत कौर बग्गा, सुमन स्मृति, सबीहा परवीन, अजय शर्मा सहित अन्य शामिल हुए.