गया. शहर के खटकाचक-न्यू कॉलोनी में रहनेवाले सिंचाई विभाग के रिटायर्डकर्मी शैलेंद्र कुमार वर्मा के घर बुधवार की देर रात हुई भीषण डकैती का खुलासा करने की कमान एसएसपी मनु महाराज ने खुद संभाल ली है. एसएसपी ने डकैतों के गिरोह की पहचान के लिए सिटी एसपी रविरंजन कुमार, कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण, सिविल लाइंस इंस्पक्टर उदय कुमार, रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता, विष्णुपद इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह व टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनायी है.
यह टीम कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, खटकाचक-न्यू कॉलोनी डकैतीकांड का खुलासा करने के लिए जांच टीम द्वारा मगध मेडिकल, सिविल लाइंस, विष्णुपद व मुफस्सिल थाने से वैसे अपराधियों के रेकॉर्ड निकाले जा रहे हैं, जो पिछले कई वर्षों से लूट, छिनतई, चोरी व डकैती में शामिल रहे हैं. सूचना हे कि गुरुवार को देर रात तक करीब दो दर्जन कुख्यात अपराधियों के रेकॉर्ड निकाले गये और उनके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है.
जांच टीम के निशाने पर जुआरी : खटकाचक-न्यू कॉलोनी में जिस स्थान पर डकैती हुई, वहां से कुछ ही दूरी पर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में कई दिनों से जुए का खेल होने की सूचना है. लेकिन, पुलिस ने अब तक वहां पर छापेमारी नहीं की थी.
गुरुवार की सुबह एसएसपी के साथ आये
डॉग स्क्वाड ने डकैती की जांच शुरू की, तो रिटायर्डकर्मी के घर से निकल कर प्रशिक्षित कुत्ता उसी निर्माणाधीन घर में जा घुसा. अब जांच टीम के सदस्य जुआरियों की धर-पकड़ में जुट गये हैं.
तीन नट गिरोह की हुई पहचान : एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि वह खुद इस मामले को देख रहे हैं. अब तक की जांच में तीन ऐसे नट गिरोह के बारे में जानकारी मिली है, जो बाइपास, खटकाचक व घुघड़ीटांड इलाके में सक्रिय रही है. उन गिरोहों में शामिल युवकों की पहचान व उनकी धर-पकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है. उनकी कोशिश है कि खटकाचक-न्यू कॉलोनी डकैतीकांड का जल्द से जल्द खुलासा किया जाये.